मोहल्ले से निकल रही थी युवती, ड्रोन की अफवाह में भीड़ ने पकड़ा और कर दी पिटाई; वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में ड्रोन की अफवाह फैलाकर एक युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना शेखपुर खिचरा गांव की है, जहां भीड़ ने युवती को चोर समझकर पीटा. ऐसी ही घटनाएं पिलखुवा में भी सामने आई हैं, जहां एक बाइक सवार पर हमला हुआ है.

ड्रोन की अफवाह उड़ाकर मारपीट

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ड्रोन की अफवाह अब जानलेवा बन गया है. पुलिस और प्रशासन की लाख हिदायतों के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. यही नहीं, अफवाह उड़ाकर लोगों की पिटाई तक कर दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में देखने को मिला है. यहां ड्रोन की अफवाह उड़ाकर एक युवती के साथ बुरी तरह मारपीट की घटना सामने आई है. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

मामला हापुड़ में धौलाना थाना क्षेत्र के शेखपुर खिचरा गांव का है. बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात गांव की सड़क पर पैदल चलते हुए एक युवती जा रही थी. इसी दौरान किसी ने ड्रोन की अफवाह उड़ाई. इसके बाद इकट्ठा हुई भीड़ ने रास्ते से जा रही युवती को धर दबोचा और चोर-चोर कहकर बुरी तरह पिटाई कर दी. इस दौरान युवती गांव वालों के सामने अपना परिचय देती रही, छोड़ देने की गुहार करती रही, लेकिन किसी ने उसकी एक ना सुनी.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

बल्कि मारपीट करते हुए उसको गांव में घुमाया भी. इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस संबंध में गांव वालों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदातें खूब बढ़ गई हैं. चोर ड्रोन उड़ा कर लोगों का ध्यान भंग करते हैं और घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. युवती की तरह ही एक गांव में बिजली की लाइन ठीक करने पहुंचे बिजली निगम के लाइनमैन के साथ भी मारपीट की खबरें सामने आई हैं.

पुलिस ने दी लोगों को चेतावनी

हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना सामने आई है. यहां मोहल्ला सद्दीकपुरा में रविवार की ही रात एक बाइक सवार को लोगों ने पकड़ कर मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाया. सीओ पिलखुवा अनीता चौहान
के मुताबिक इस तरह की घटनाओं को देखते हुए पुलिस लगातार लोगों के साथ बैठकें कर रही है. इस दौरान लोगों को जागरुक किया जा रहा है. वहीं लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है कि कोई कानून अपने हाथ में ना ले.