किन्नर को सौंप दिया 6 महीने का बच्चा, फिर बॉयफ्रेंड संग भाग गई मां… पिता को फिर ऐसे वापस मिला बेटा
यूपी के हाथरस में एक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई. वहां उसके बच्चे को जब प्रेमी ने स्वीकार नहीं किया तो उसने बच्चा एक किन्नर को दे दिया. जानकारी होने पर बच्चे कि पिता ने पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद बड़ी मुश्किल से बच्चे को मुक्त कराया गया है. फिलहाल यह बच्चा बाल कल्याण समिति की निगरानी में है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां बॉयफ्रेंड के इश्क में अंधी एक महिला ने अपने पति को छोड़ा, छह माह के बच्चे को किन्नर को दिया और खुद बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई. जानकारी होने पर महिला के पति ने उसकी खूब तलाश की, लेकिन कोई खबर नहीं मिली. इसी बीच उसे कहीं से सूचना मिली कि उसका बेटा एक किन्नर के पास है. इसके बाद पीड़ित पिता ने पुलिस के दरवाजे खटखटाए. वहां सुनवाई नहीं हुई तो आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने किन्नर के कब्जे से बच्चे को मुक्त कराया है.
फिलहाल पुलिस ने इस बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है. वहीं बाल कल्याण समिति ने बच्चे की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल की एनआरसी में भर्ती कराया है. जहां उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. मामला हाथरस में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. मासूम बच्चे के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी का किसी युवक के साथ अवैध संबंध था. जानकारी होने पर उसने अपनी पत्नी को खूब समझाया, लेकिन अपने प्रेमी के प्रभाव में आकर उसकी पत्नी बच्चे को लेकर घर से फरार हो गई.
बॉयफ्रेंड ने स्वीकार नहीं किया तो किन्नर को सौंपा बच्चा
चूंकि उसका प्रेमी इस बच्चे को स्वीकार नहीं कर रहा था, इसलिए उसकी पत्नी ने बच्चा एक किन्नर को दे दिया था. इधर घटना के बाद से ही वह अपनी पत्नी और बचचे की तलाश कर रहा था. इसी बीच उसे खबर मिली कि उसका बच्चा एक किन्नर के पास है. वह बच्चे को छुड़ाने भी पहुंचा, लेकिन किन्नर से बच्चा नहीं लौटाया. ऐसे में उसने पुलिस से गुहार लगाई. वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो उसने आईजीआरएस पर शिकायत दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बच्चे को बरामद कर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया है.
बाल कल्याण समिति करा रही बच्चे का इलाज
पुलिस के मुताबिक अब बाल कल्याण समिति ही तय करेगी कि बच्चे की देखभाल और पालन पोषण कौन करेगा. इधर, पूरे घटनाक्रम की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस इस बच्चे की मां और उसके प्रेमी की भी तलाश कर रही है. इस मामले में बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है. इस दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. उधर, बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बच्चे की हालत में अब काफी सुधार है. जल्द ही बच्चा अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएगा.