‘कांग्रेस-सपा की दोस्ती सांप-नेवले जैसी’, संगीत सोम बोले- अखिलेश मुगल काल के आखिरी शासक थे

भाजपा के फायर ब्रांड हिंदूवादी नेता पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सिंह सोम ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व की सपा सरकार मुगल शासन काल की आखिरी सरकार थी. अब उत्तर प्रदेश में सपा की कभी वापसी नहीं होने वाली है. कांग्रेस और सपा की दोस्ती सांप और नेवले जैसी है. राहुल गांधी को बताया चोर.

बीजेपी नेता ठाकुर संगीत सिंह सोम (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के देवबंद में रविवार को ब्राह्मण समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें सरधना के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ठाकुर संगीत सिंह सोम भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और सामजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किया. साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में मुगल काल का अंतिम शासक करार दिया.

संगीत सोम देवबंद विधानसभा क्षेत्र के रणखंडी गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि यूपी में 2017 तक मुगल शासन था. अखिलेश यादव मुख्यमंत्री के रूप में मुगल काल के अंतिम शासक थे. अब वह यूपी में वापस आने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी आने वाले सभी चुनाव पूर्ण बहुमत से जीतेगी.

कांग्रेस पर भी हमला, राहुल गांधी को बताया चोर

संगीत सोम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दोनों दलों की दोस्ती सांप और नेवले जैसी है. वोट चोरी का मुद्दा उठाने वाले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चोर हैं. कांग्रेस की सरकार ने 60 साल तक जनता के अधिकार और घोटाले कर लोगों को सड़क पर खड़ा कर दिया था. अब बीजेपी की सरकार है, जनता राम राज्य में जी रही है.

2013 के दंगों का जिक्र कर अखिलेश को घेरा

सोम ने 2013 के दंगों का भी जिक्र करते हुए सपा पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अखिलेश यादव की सरकार ने 2013 के दंगों में बीजेपी के लोगों को चुन चुन कर टारगेट किया, बहन बेटियों के साथ शर्मनाक हरकतों को अंजाम दिया उसको भूलने वाले नहीं है. सपा और कांग्रेस को अपनी करनी का फल और भोगना है.

संगीत सोम ने इस दौरान यह भी कहा कि वह सपा सरकार में भी बोलते थे, जिसके लिए उन्हें साढे तीन साल जेल में रखा गया था. उन्होंने कहा कि यूपी में सपा सरकार का कार्यकाल बाबर और अकबर के जमाने से भी खराब था. आज बीजेपी की सरकार है, प्रदेश के गुंडे माफिया सब अंदर है, कानून व्यवस्था मजबूत है.