हाथरस: सादाबाद में गोली मारकर टेंपो चालक की हत्या, शव हाईवे पर फेंका

हाथरस में एक टेंपो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका शव आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर मिला. पुलिस ने बताया कि हत्या कहीं और हुई और शव यहां फेंका गया. परिजन अज्ञात बदमाशों पर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस जांच में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर Image Credit:

हाथरस के सादाबाद में एक टेंपो चालक की गुरुवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसका शव आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर पड़ा मिला. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या कहीं और हुई और शव यहां फेंका गया. परिजनों ने अज्ञात बदमाशों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस जांच कर रही है.

टेंपो चालक का शव आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर गुरसौठी गांव के पास रात करीब 1:30 बजे मिला. पुलिस ने मृतक की पहचान 45 वर्षीय सलीम रुप में की है. मृतक के पिता का नाम बाबुद्दीन है और वह आगरा के टेढ़ी बगिया के रहने वाले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.

टेढ़ी बगिया से सादाबाद के बीच चलाता था टेंपो

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों के अनुसार, आगरा निवासी युवक सलीम टेढ़ी बगिया से सादाबाद के बीच टेंपो चलाता था. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अज्ञात बदमाशों ने सलीम की गोली मारकर हत्या कर दी है. फिर उसके शव को फेंक कर बदमाश फरार हो गए.

पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात सामने निकलकर आई है कि टेंपो चालक की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को यहां फेंक दिया गया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा.