घर पर सो रही थी बुजुर्ग, हमलावरों ने सिर कुचलकर की 75 साल की महिला की हत्या
उत्तर प्रदेश के जालौन में एक बुजुर्ग महिला घर पर सो रही थी. तभी कुछ अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने सिर कुचलकर महिला की हत्या कर दी. महिला की उम्र 75 साल थी. ऐसे में हत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस वजह से इतनी बेरहमी से उसे मार दिया गया.

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. कोंच थाने के भदेवरा गांव में अज्ञात हमलावरों ने चारपाई पर सो रही 75 साल की बुजुर्ग परमा देवी पत्नी बाबूराम की सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी. ये घटना 12 सितंबर को शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे की बताई जा रही है. हमलावरों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया, जब बुजुर्ग महिला अपनी 21 साल की नातिन के साथ घर पर अकेली थी. वहीं इस घटना के
बाद लोगों के बीच डर का माहौल है.
परमा देवी अपने घर पर 21 साल की नातिन पल्लवी जाटव के साथ रह रही थीं. उनका बेटा कृष्ण बिहारी पास ही पशु बाड़े पर रहता था, जहां उसकी भैंस ने हाल ही में बछड़े को जन्म दिया था, जिस कारण वह बाड़े में ही सोता था. जबकि, परमा देवी की बहू और दो बेटे महाराष्ट्र में एक कंपनी में काम करने के लिए गुरुवार सुबह ही गए थे. गुरुवार की रात घर में सिर्फ परमा देवी और उसकी नातिन पल्लवी ही मौजूद थीं.
इसी दौरान देर रात अज्ञात हमलावर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए. रसोई में रखा सिलबट्टा उठाकर, हमलावरों में चारपाई पर सो रही वृद्धा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वारदात इतनी वीभत्स थी कि परमा देवी का सिर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
खून से लतपथ दादी को देखा
सुबह जब नातिन पल्लवी नींद से जागी तो उसने खून से लथपथ अपनी दादी को मृत अवस्था में देखा. यह दृश्य देखकर वह चीख पड़ी और शोर मचा दिया. चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वृद्धा को खून से लथपथ देखा तत्काल सूचना पल्लवी के पिता कृष्ण बिहारी के साथ-साथ पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल अजीत सिंह और पुलिस टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि हमलावर छत के रास्ते घर में घुसे थे, क्योंकि घर के चारों तरफ के दरवाजे बंद थे.
क्या है हत्या की वजह?
पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. कई पहलुओं पर जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून के नमूने और सिलबट्टे पर मिले निशानों को कब्जे में लिया है. इस मामले में सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि मृतका की नातिन पल्लवी गहरे सदमे में है. संभावना जताई जा रही है कि उसने हमलावरों को देखा हो, लेकिन अभी वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. जब उसकी मानसिक स्थिति सामान्य होगी तो उससे पूछताछ की जाएगी.
परमा देवी की बहू गुरुवार सुबह ही अपने दो बेटों के साथ कामकाज के सिलसिले में महाराष्ट्र गई थी. वह एक निजी कंपनी में कार्यरत है. ऐसे में घर पर सिर्फ बुजुर्ग महिला और उनकी नातिन ही मौजूद थीं. इस सनसनीखेज हत्या की खबर फैलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल है. लोग दबी जुबान में तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं. गांववालों का कहना है कि हत्यारों ने घर में घुसकर जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया, वह बेहद भयावह है.
वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा. तब तक गांव में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.