खुल गई जालौन मर्डर केस की मिस्ट्री, सिंचाई कर्मचारी को पत्नी ने ही उतारा था मौत के घाट
जालौन में घरेलू विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया, जहां पत्नी ने पति की डंडे से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया. पति जालौन में सिंचाई विभाग कार्यालय में रनर के पद पर तैनात था. पहले मामले को छिपाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस पूछताछ में पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
जालौन में सिंचाई विभाग कार्यालय में रनर के पद पर तैनात 51 वर्षीय वीरेंद्र गौतम उर्फ मुन्ना की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में सामने आया कि वीरेंद्र की हत्या किसी अज्ञात ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी लता गौतम ने ही की थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
घटना 25 दिसंबर की रात की है. बताया गया कि वीरेंद्र गौतम शराब के नशे में घर पहुंचे थे. इस दौरान पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. आरोप है कि वीरेंद्र आए दिन शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट और उत्पीड़न करता था, जिससे लता गौतम काफी परेशान रहती थी.
डंडा से सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक, वारदात वाली रात भी वीरेंद्र ने गालीगलौज करते हुए पत्नी के साथ मारपीट की. पुलिस पूछताछ में लता गौतम ने बताया कि झगड़े के दौरान उसने पति को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़े. इसके बाद वीरेंद्र और अधिक गुस्से में आकर उसके साथ मारपीट करने लगे. आत्मरक्षा और गुस्से में पास में रखा डंडा उठा लिया.
लता ने डंडा उठाकर पति के सिर पर कई वार कर दिए. गंभीर चोट लगने से वीरेंद्र की हालत बिगड़ गई. घटना के बाद लता ने घायल पति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले को छिपाने के उद्देश्य से लता ने 28 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया था.
आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
पुलिस को शुरुआत से ही मामले में संदेह था, जिसके चलते गहन जांच की गई. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घरेलू विवाद के चलते यह हत्या की गई है. फिलहाल आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
