अयान ने क्यों ले ली जिगरी यार सेराज की जान? ‘कातिल’ की बीवी ने पुलिस को बताई ये वजह
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अवैध संबंधों के चलते एक दोस्त ने अपने जिगरी यार की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक मृतक सेराज के आरोपी अयान की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी होने पर अयान ने सेराज को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. अयान की पत्नी के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अवैध संबंधों की वजह से एक युवक की जान चली गई. मामला प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में अटाला का है. यहां एक युवक के अपने दोस्त की बीवी के साथ अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी होने पर पहले दोनों के रिश्ते खराब हुए और इसी क्रम में बीते शनिवार की सुबह उसकी हत्या हो गई. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी दोस्त को अरेस्ट कर लिया है. इस गिरफ्तारी में आरोपी की पत्नी का बयान काफी अहम है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मूलरूप से फतेहपुर जिले के बिंदकी का रहने वाला सेराज के रूप में हुई थी. वह यहां अटाला की चमरौटी गली में किराए का घर लेकर अपनी पत्नी रूबी, दो बेटों और एक बेटी के साथ रहता था और रोजी रोटी के लिए माल वाहक गाड़ी चलाता था. शनिवार की सुबह वह काम पर निकला ही था कि उसके जिगरी यार अयान ने धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी थी. इस वारदात में सेराज की मौके पर ही मौत हो गई थी.
पत्नी से पूछताछ में हुआ खुलासा
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. इस दौरान पता चला कि सेराज के एक महिला के साथ अवैध संबंध थे. इस इनपुट पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान महिला ने सेराज के साथ अपने अवैध संबंध को स्वीकार कर लिया. बताया कि उसके अवैध संबंधों की वजह से ही उसके पति अयान और सेराज के रिश्ते खराब हो गए थे. कुछ दिनों से दोनों के बीच खूब झगड़े भी हो रहे थे. महिला ने बताया कि उसके अवैधों की वजह से ही उसके पति ने सेराज की हत्या की है.
आरोपी गिरफ्तार
महिला के बयान के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को अरोपी को अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने भी वारदात को कबूल लिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. प्रयागराज के डीसीपी सिटी मनीष शांडिल्य के मुताबिक पुलिस मामले की हर संभावित एंगल से जांच कर रही है. आरोपी की पत्नी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पहले सेराज और अयान के बीच गहरी दोस्ती थी. सेराज अक्सर उसके पति की आर्थिक मदद भी कर देता था. इसके चलते सेराज का उसके घर में खूब आना जाना था.
10 दिन पहले भी की थी मारपीट
आरोपी की पत्नी ने बताया कि करीब दस दिन पहले सेराज उसके घर आया था. इसका गुस्सा अयान ने उसके ऊपर निकाला और जमकर पिटाई की थी. इस संबंध में उसने खुल्दाबाद थाने में शिकायत भी दी थी. इसी मामले में पुलिस ने अयान और सेराज को थाने में बुलाया था. इसके बाद अयान ने दोबारा उसकी पिटाई की और शनिवार को उसने सेराज की चाकू से वारकर हत्या कर दी. कहा कि जब तक वह सेराज को बचाने के लिए दौड़ती, उसकी सांसे थम चुकी थी.
