5 बच्चों की मां को चढ़ा इश्क का रंग, 7 बच्चों के बाप संग हो गई फरार; शिकायत सुन पुलिस भी हो गई हैरान
उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां 5 बच्चों की मां 7 बच्चों के पिता के साथ फरार हो गई. इस घटना ने पुलिस को भी हैरान कर दिया. पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सोनू की तलाश शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 5 बच्चों की मां को ऐसा इश्क चढ़ा कि वह अपना घर परिवार छोड़ कर एक 7 बच्चों के बाप के साथ फरार हो गई. मामले की जानकारी हुई तो इस महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दी. यह शिकायत सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. लेकिन चूंकि घटना हुई थी, इस लिए पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक बदायूं जिले के सुकून गांव में रहने वाले अरशद पुत्र भूरे शाह ने शिकायत दी है. इस शिकायत में बताया कि वह मजदूरी करने के लिए कासगंज में नगरी गेट पर एक किराए के मकान लेकर रहता है. उसने बताया कि 15 नवंबर की सुबह करीब 5:00 बजे उसकी पत्नी सोनू नामक एक व्यक्ति के साथ भाग गई है. अरशद ने बताया कि उसकी पत्नी को भगाकर ले जाने वाला सोनू पुत्र जगदीश रेलवे रोड टंकी वाले सरकारी स्कूल के पास रहता है.
सात बच्चों का बाप है सोनू
पीड़ित पति ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी खुद पांच बच्चों की मां है. वहीं उसके प्रेमी सोनू के भी 7 बच्चे हैं. दोनों ने अपने बसे बसाए घर को तबाह कर नया रास्ता पकड़ लिया है. पीड़ित पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सोनू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए कासगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपी के हर संभावित ठिकानों पर दबिश तेज कर दी है.
पहले से चल रहा था प्रेम संबंध
पीड़ित पति ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध आरोपी युवक के साथ काफी समय से चल रहे थे. उसे कई बार इसकी जानकारी भी मिली थी और उसने विरोध करने की कोशिश भी की. बावजूद इसके आरोपी युवक से उसकी पत्नी चोरी छुपे बात करती रही और अब मौका मिलते ही उसके साथ फरार हो गई है.
