कासगंज में ऑनर किलिंग: बहन के बॉयफ्रेंड को बातचीत के बहाने बुलाया, फिर धोखे से घोंप दिया चाकू

उत्तर प्रदेश के कासगंज में प्रेम प्रसंग के चलते ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी बहन के प्रेमी को बात करने के बहाने बुलाकर साथियों संग मिलकर चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी भाई फैसल को गिरफ्तार कर लिया है.

कासगंज में ऑनर किलिंग केस

उत्तर प्रदेश के कासगंज में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखे से अपनी बहन के प्रेमी की हत्या कर दी है. वारदात कासगंज के सहावर थाना क्षेत्र में 25 अक्टूबर की देर शाम की है. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है. अब पुलिस ने उसके साथियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है.

सहावर कोतवाली पुलिस के मुताबिक 25 अक्टूबर की देर रात वारदात की सूचना मिली थी. इसमें बताया गया था कि बोंदर रोड स्थित झंडा मोहल्ले में चाय पीकर लौट रहे युवक जिया अहमद पुत्र इकरार अहमद की किसी ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है. इस संबंध में मृतक के चाचा ने पुलिस में तहरीर दी थी. बताया था कि जिया अहमद हर शाम बोंदर रोड स्थित झंडा मोहल्ले में चाय पीने जाता था. वापसी के दौरान कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और इस वारदात को अंजाम दिया.

पहले भी आरोपी ने दी थी धमकी

उन्होंने बताया कि जिया अहमद का प्रेम प्रसंग यहां पास में ही रहने वाले फैसल की बहन के साथ काफी समय से चल रहा था. फैसल और उसके घर वाले इसका विरोध कर रहे थे. यहां तक कि जिया को कई बार जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस इनपुट पर पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि आरोपी फरार है. ऐसे में पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की और आज कासगंज को बड़ी माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी फैसल ने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं

भाइयों के दिया वारदात को अंजाम

एएसपी सुशील कुमार के मुताबिक फैसल ने यह वारदात अपने भाई रफत और फुफेरे भाइयों फैजान व रिजवान के साथ मिलकर अंजाम दिया है. ये आरोपी फिलहाल फरार हैं. इनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस ने फैसल से जरूरी पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.