समधी संग आपत्तिजनक हाल में थी मां, बेटी को हो गई खबर; अवैध संबंध छिपाने के लिए दोनों ने घोंट दिया गला
उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवती की मां और उसके ससुर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. युवती ने अपनी मां को ससुर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. ऐसे में अवैध संबंधों का राज खुलने के डर से मां ने समधी संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के कासगंज में रिश्तों में कत्ल की हैरतंगेज घटना हुई है. यहां एक मां ने अपने समधी के साथ मिलकर अपनी सगी बेटी की हत्या कर दी. इस बेटी का कसूर इतना भर था कि उसे अपनी ही मां को अपने ही ससुर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. ऐसे में मां ने अपना पाप छिपाने के लिए समधी के साथ मिलकर अपनी ही बेटी का गला घोंट दिया. हालांकि सूचना मिलने पर हरकत में आई कासगंज पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी मां और उसके समधी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक मामला 26 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे नगला खमानी थाना क्षेत्र में सुन्नगढ़ी गांव का है. यहां रामछितौनी बम्बा के पास सड़क किनारे एक युवती का शव मिला था. पुलिस ने शव की पहचान शबनूर पत्नी जाबिर निवासी पचपोखरा, थाना गंजडुंडवारा के रूप में कराई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इसी दौरान शबनूर की मां यासमीन खुद थाने आई और अपनी बेटी के ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया.
ऐसे खुला वारदात का राज
पुलिस के मुताबिक यासमीन के बयान में कई झोल थे. ऐसे में पुलिस को पहला शक उसी के ऊपर हुआ. इसके बाद पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और यासमीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान उसने ना केवल वारदात कबूल लिया, बल्कि अपने समधी रहीस अहमद के साथ अवैध संबंधों की कहानी भी बयां कर दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. यासमीन से पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी शबनूर को उसके अवैध संबंधों की खबर हो गई थी. वह इसकी जानकारी अपने पति को देने जा रही थी. ऐसे में अपना पाप छुपाने के लिए उसकी हत्या करनी पड़ी.
पूरी तैयारी के साथ दिया वारदात को अंजाम
रहीस और यासमीन ने वारदात को पूरी योजना के साथ अंजाम दिया. आरोपियों ने पहले तो गला घोंट कर शबनूर की हत्या की. इसके बाद मामले को लूट-पाट दिखाने के लिए उसके शव से सारे जेवर नोंच लिए. फिर शव को पचपोखरा के सामने बम्बा की पटरी के किनारे फेंक दिया. इसके बाद यासमीन खुद थाने पहुंच गई और पुलिस में दहेज के लिए हत्या की रिपोर्ट लिखा दी. पुलिस ने वारदात की कड़ियों को जोड़ते हुए दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
