एक से शादी, दूसरे से प्यार… अब तीसरे से इश्क फरमाने लगी थी रानी; किलर बॉयफ्रेंड ने बताई हत्या की पूरी कहानी

ललितपुर में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. मृतका रानी अपने पति को छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थी. उसका एक बच्चा भी था. फिर उसी बॉयफ्रेंड ने रानी की गला घोंटकर हत्या कर दी. जानते हैं ऐसा क्यों हुआ.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड से इतनी नफरत थी की उसने उसकी हत्या करने के लिए नीली बोरी का इस्तेमाल किया. नीली बोरी का इस्तेमाल तो बॉयफ्रेंड ने आखिर में किया इसके पहले उनसे इंटरनेट पर गूगल और यूट्यूब के जरिए उसे मारने की तरकीब सीखी. मगर इतना कुछ जानने के बाद भी वो उसे मारने में कामयाब नहीं हुआ. उसने मर्डर करने के लिए पहले जहरीली दवाइयों को लेकर जानकारी जुटाई. मगर उसका ये तरीका काम नहीं आया और उसकी गर्लफ्रेंड बच गई. फिर शख्स ने गला दबाकर उसे मार डाला और फिर बोली में भरकर उसके शव को फेंक दिया.

पुलिस को शहजाद बांध के पास एक महिला का शव मिला. शव की शिनाख्त होने पर महिला का नाम रानी पता चला. महिला की हालत को देखकर पुलिस को हत्या का शक हुआ. महिला के लापता होने की रिपोर्ट घरवालों ने थाने में दर्ज कराई थी.

जगदीश से चल रहा था महिला का अफेयर

पुलिस ने शक के आधार पर जब जांच शुरू की तो पता चला कि वो जगदीश रैकवार से प्यार करती थी. दोनों का अफेयर एक साल से चल रहा था. पुलिस ने आरोपी जगदीश को गिरफ्तार करके पूछताछ की. जगदीश ने सबकुछ कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसका अपने ही दोस्त नरेंद्र की पत्नी रानी के साथ अफेयर चल रहा था.

दोनों में प्यार इतना ज्यादा बढ़ गया कि रानी ने अपने पति और बच्चों को ही छोड़ दिया. वो अब जगदीश के साथ रहने लगी. लेकिन, दोनों में झगड़ा तब शुरू हुआ जब रानी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर यशवंत गुर्जर से हुई. ये बात जगदीश को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. 7 जुलाई 2025 को उसने कोल्ड ड्रिंक में कीटनाशक मिलाकर रानी को दे दिया. ऐसा करने पर जब रानी की मौत नहीं हुई तो उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

Latest Stories

बरेली में कार चालक की बेखौफ दबंगई, होमगार्ड को बोनट पर टांगकर 5 KM तक घसीटा

घर में ही पढ़ने लगी थी नमाज… आगरा धर्मांतरण पर दोनों बहनों के पिता का बड़ा खुलासा

NDA क्वालीफाई नहीं किया तो बन गया ठग, इटावा से 4 दोस्त गिरफ्तार; विदेशी साइबर अपराधियों से मिले लिंक

बागपत में रेप और मर्डर! घर के बाहर से लापता हुई ‘आशा’, अब बोरे में मिली अर्द्धनग्न लाश; पुलिस ने दिया ये जवाब

लंबे बाल देख भड़का था प्रोफेसर, ज्योति ने डायरी में लिखी जुल्म की दास्तां; शारदा यूनिवर्सिटी में सुसाइड केस में नया मोड़

छांगुर बाबा का पनामा कनेक्शन… शेल कंपनियों में खपाई ‘काली कमाई’, ED के सामने रोहरा फैमिली खोलेगी हर राज!