गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा लखनऊ, रंगदारी नहीं देने पर बिल्डर के घर फायरिंग; इलाके में दहशत
मामला दुबग्गा थाना क्षेत्र का है, जहां रंगदारी नहीं देने पर बेखौफ दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. 10 से 15 दबंगो ने एक बिल्डर के घर पर जमकर तांडव मचाया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पीड़ित ने 30 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस जांच में जुटी है.
लखनऊ का दुबग्गा थाना क्षेत्र रविवार शाम को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बेखौफ दबंगों ने रंगदारी नहीं देने पर बिल्डर फहम जहीर के मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. पीड़ित ने 30 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इस घटना से दुबग्गा इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह मामला थाना दुबग्गा अंतर्गत चरक इंस्टिट्यूट का है. पीड़ित बिल्डर फहम जहीर अपने मकान पर काम करा रहे थे, तभी कुछ लोग पहुंचे और काम रुकवाने के लिए कहा और गोलियां चालाना शुरू कर दिया. 10 से 15 दबंगो ने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि इससे पहले भी यह लोग ऑफिस में आकर रंगदारी मांग रहे थे.
मकान का काम करवाना है तो रंगदारी देनी होगी
पीड़ित फहम जहीर द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में यह बताया गया है की मोहल्ला बिगरिया महावतपुर में अपना मकान बनवा रहा था. तभी वहां पर कुछ लोग आए जिन्होंने गार्ड के साथ गाली गलौज की और गोलियां चलानी शुरू कर दी. साथ ही धमकी दी कि अगर मकान का काम करवाना है तो 30 लाख रुपए रंगदारी देनी होगी.
पीड़ित बिल्डर ने बताया गया मकान बनाने को लेकर सत्येंद्र, सौरभ रावत, उमेश, सुफियान, इस्लाम, सनी खान और कई लोगों द्वारा आज दुबग्गा क्षेत्र में जहां पर मकान बनवा रहे थे. वहां पर 10 से 15 की संख्या में दबंग आए और गोलीबारी की. इससे पहले भी इन लोगों के खिलाफ तहरीर दी जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.
दबंगों पर FIR दर्ज, मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित फहम जहीर मॉडल हाउस अमीनाबाद का रहने वाला है. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है. तहरीर और सीसीटीवी को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि, दबंगों की इस बेखौफ हरकत के बाद लखनऊ में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.