सिर मुंडवाया, मूंछें भी काटी… बरेली में दलित युवक के साथ बर्बरता, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन
बरेली में दलित युवक के साथ अमानवीय कृत्य का मामला सामने आया है. दबंगों ने बकाया पैसे मांगने पर युवक का सिर मुंडवाकर, मूंछें काटी और भौंहें उस्तरे से साफ कर दी. पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान उसे जातिसूचक गालियां भी दी गई और मुंह पर कालिख पोता. इस बर्बरता का वीडियो भी वायरल है.
बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है. दबंगों ने युवक के साथ अमानवीय कृत्य किया. युवक का सिर मुंडवाकर, मूंछें और भौंहें उस्तरे से साफ कर दी. साथ ही युवक के मुंह पर कालिख पोतकर, उसे जातिसूचक गालियां भी दी गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है.
यह घटना नवाबगंज क्षेत्र के गेला टांडा गांव की है. पीड़ित युवक का नाम पप्पू दिवाकर पुत्र राम चरन निवासी ग्राम गुरसौली थाना बहेडी है. वह गेला टांडा के रहने वाले चन्द्रसेन के यहां काम करता था. चन्द्रसेन ने उससे 4,50,000 रूपये ट्रैक्टर खरीदने के लिए ले लिये थे. लेकिन जब पैसे वापस मांगे, तो उसने देने के इनकार कर दिया था.
गालियां दी, मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी
पीड़ित ने नवाबगंज थाने में अपने साथ हुए बर्बरता को लेकर तहरीर दी है. इसमें बताया कि वह अपने जान पहचान के चन्द्रसेन पुत्र नामालूम के यहां पिछले तीन महीनों से रह रहा था. चन्द्रसेन ने 4,50,000 रूपये ट्रैक्टर खरीदने के लिए ले लिये थे. मांगने पर पैसे देने से इनकार दिया और कहने लगा कि तुझे जो कर मिले बो कर ले.
अब से करीब 1 माह पहले चन्द्रसेन के पुत्र पप्पू और गोधन ने अपने 4-5 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया. इस दौरान जातिसूचक शब्दों को प्रयोग करते हुए गन्दी गन्दी गालियां दी. मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी. यही नहीं युवक को गंजा करके उसकी भौंह और मोछे उस्तरे से साफ कर दी. जिसकी विडियो वायरल है.
दो मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
पीड़ित युवक के साथ हुई घटना के बाद से उसका दिमागी सन्तुलन बिगड गया है. परिजनों ने चन्द्रसेन और उसके बेटे पप्पू और गोधन समेत 4-5 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में मुख्य आरोपियों चंद्रसेन और गोधन को गिरफ्तार किया गया जबकि पप्पू फरार है.