अवैध घुसपैठियों पर CM योगी सख्त, हर जिले में बनेंगे डिटेंशन सेंटर; डीएम को निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अवैध घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारियों को घुसपैठियों की पहचान कर अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाने को कहा गया है. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) Image Credit: PTI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को घुसपैठियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश है. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिलों में अवैध घुसपैठियों के लिए अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाने के निर्देश भी दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था, राष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक समरसता सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रदेश में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीएम को अपने क्षेत्र में मौजूद घुसपैठियों को चिन्हित करने और नियमानुसार कार्रवाई शुरू करने को कहा है.

हर जिले स्थायी डिटेंशन सेंटर बनाने के निर्देश

मुख्यमंत्री की ओर से प्रत्येक जिलों में अवैध घुसपैठियों के लिए अस्थायी डिटेंशन सेंटर बनाने को कहा गया है. इन केंद्रों में विदेशी नागरिकता वाले अवैध प्रवासियों को रखा जाएगा. इसके बाद ‘डिटेंशन सेंटर’ में रखे गए अवैध घुसपैठियों को तय प्रक्रिया के तहत उनके मूल देश वापस भेजा जाएगा.

घुसपैठियों की संपत्ति गरीबों में बांटे जाएंगे?

उत्तर प्रदेश में हाल में कई अवैध घुसपैठियों को पकड़ा गया है. नेपाल से खुली सीमा होने के कारण घुसपैठिये आसानी से प्रदेश में प्रवेश कर जाते हैं. इससे पहले बिहार चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी ने घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकालने और उनकी संपत्ति गरीबों में बांटने की बात कही थी. वहीं अब यूपी सरकार ने अवैध घुसपैठ पर कड़ा प्रहार किया है.

10 सालों में कितने घुसपैठियों पर कार्रवाई- कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी की घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है. उनका पूछा कि ‘बीजेपी सरकार बताएं पिछले 10 सालों में कितने घुसपैठियों पर कार्रवाई हुई, कितनों को निकाला’. उन्होंने कहा, ‘अब बीजेपी की विदाई का समय आया तो मुख्यमंत्री जी को घुसपैठियों की याद आई है’.

ये भी पढ़ें- यूपी के दो युवक जासूसी के आरोप में केरल और कर्नाटक में गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे गोपनीय जानकारी