लखनऊ: सिरफिरे पति ने मामूली विवाद में पत्नी को ईंट से पीटा, इलाज के दौरान मौत

लखनऊ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं अब अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

सांकेतिक फोटो

लखनऊ के माल इलाके में रविवार को पति द्वारा की गई पिटाई से घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. पति ने शनिवार को आपसी विवाद में महिला की ईंट से कूचकर बेरहमी से पिटाई की थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वारदात के समय उसकी दोनों छोटी बच्ची भी वहीं थी. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र में महिला की हत्या से हड़कंप मचा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. हत्या के बाद से आरोपी पति फरार है. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए है, जिसे लैब भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति का नाम रवि रावत और मृतक पत्नी का नाम सीमा था, जिसकी उम्र करीब 25 साल होगी.

घटना के वक्त घर में थीं दोनों बेटियां

पुलिस ने यहां बताया कि शनिवार को सीमा रावत नामक महिला को उसके पति रवि रावत ने आपसी कहा-सुनी के बाद मारापीटा था. इस घटना में गम्भीर रूप से घायल सीमा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया था. मगर नाजुक हालत के कारण उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान सीमा रावत की मौत हो गई. हत्या की वजह घरेलू विवाद को बताया जा रहा है.

आरोपी रवि ने 25 साल की सीमा को ईंट से कूचकर मारने का प्रयास किया था, इसमें महिला बुरी तरह से लहूलुहान हो गई थी. परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. घटना के वक्त उसकी दोनों बेटियां पायल (8) और पलक (4) भी घर में मौजूद थीं. परिजनों ने बताया कि रवि चंडीगढ़ में काम करता था, 24 जुलाई को लखनऊ लौटा था.

आरोपी की तलाश की जा रही है- पुलिस

पूर्व ग्राम प्रधान पकरा बाजार की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी. मृतका के परिजन चंडीगढ़ में रहते हैं. आरोपी रवि रावत पेशे से मजदूर है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति रवि रावत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गय़ा है और उसकी तलाश की जा रही है. मृतका के परिजन चंडीगढ़ में रहते हैं, उन्हें सूचना दे दी गई है.