‘आपके घर में भी बहन- बेटियां हैं…’ मंत्री रजनी तिवारी ने अनिरुद्धाचार्य को सुनाई खरी- खोटी
जहां एक तरफ विपक्ष कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को आड़े हाथों ले रहा है, तो वहीं अब यूपी सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी भी उन पर बरसती नजर आईं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आप व्यास पीठ पर बैठकर क्या बात करते हैं. आपके घर में भी बहन बेटियां होंगी.

उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कथा वाचक अनिरुद्धचार्य के महिलाओं पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि महिलाओं के प्रति व्यास गद्दी पर बैठने वाले की सोच अच्छी होनी चाहिए उनके घर भी महिलाएं होती हैं,अनुचित नहीं बोलना चाहिए.
मंत्री ने सुनाई खरी- खोटी
हरदोई नगर पालिका सभागार में एक पुस्तक का विमोचन करने पहुंचीं राज्यमंत्री ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरी बात उनकी जानकारी में नहीं है. लेकिन व्यास पीठ पर कौन क्या कह रहा है, कौन किसको सुनाने जा रहा है और जो सुनने जा रहा है उसको सोचना चाहिए. हम किसको सुनने जा रहे हैं. हर तरह के लोग हैं हमें क्या सुनना है कहां जाना है, क्या सीखना है यह हमारे ऊपर निर्भर करता है.
आपके घर भी मां- बेटियां होंगी
उन्होंने कहा कि हम ये भी जरूर कहेंगे कि महिलाओं के लिए अच्छी सोच होनी चाहिए. किसी को कुछ भी कहने से पहले सोचना समझना बेहद जरूरी होता है. उन्होंने फटकारते हुए कहा उनके घर में भी मां- बेटियां हैं. सभी एक जैसी नहीं होती हैं. आपका दायित्व समाज सुधारने का है. ऐसा बोला जाए कि समाज सीखे. किसी को अनुचित बोलना नहीं चाहिए क्योंकि व्यास पीठ पर जो बैठता है उसको इस तरह से बोलना चाहिए कि जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जा सके.
बढ़ रहीं कथावाचक की मुश्किलें
मंत्री का बयान ऐसे समय में आया है, जब महिलाओं पर गई कुछ आपत्तिजनक टिप्पड़ियों के चलते कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की चारों तरफ फजीहत हो रही है. ऐसे में बीजेपी की एक अहम मंत्री का उनके खिलाफ बयान देना उनकी मुश्किलें और बढ़ा सकता है. हांलाकि अपने हालिया बयानों को लेकर उन्होंने एक वीडियो के जरिए माफी मांग ली थी. लेकिन विपक्ष के बाद सत्तापक्ष की ओर से उनकी मुखालफत में आया ये बयान कथावाचक की चिंताएं बढ़ा सकता है.



