मनसा देवी भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़ी, यूपी के 6 लोगों की मौत, नई लिस्ट जारी
हरिद्वार के मनसा देवी भगदड़ को लेकर उत्तराखंड शासन की तरफ से मृतकों के नए आंकड़ों जारी किए गए हैं. सरकार के आंकड़े के मुताबिक इस हादसे में कुल 8 लोगों की जान चली गई है, जिनमें 6 लोग यूपी से ताल्लुक रखने वाले हैं. जबकि एक अन्य युवक जिसका नाम विपिन सैनी है, वो मूलरूप से यूपी के रामपुर का रहने वाला है, लेकिन वो लंबे समय से अपने किसी रिश्तेदार के यहां उत्तराखंड में ही रह रहा था.

उत्तराखंड सरकार के आंकड़ों के मुताबिक इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में यूपी के रहने वाले आरव (उम्र – 12 वर्ष), विकास (उम्र – 18 वर्ष), विशाल सिंह (उम्र – 19 वर्ष), शिवम कुमार (उम्र – 18 वर्ष), करुणेश (उम्र – 43 वर्ष), राम नरायण (उम्र – 65 वर्ष) और राम जी (उम्र – 60 वर्ष) शामिल हैं. इन लोगों के अंतिम संस्कार को लेकर प्रक्रिया की जा रही है.
जारी हुआ प्रेस रिलीज
उत्तराखंड सरकार ने इस हादसे को लेकर एक प्रेस रिलीज जारी किया है. इसमें कहा गया है कि हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग में रविवार सुबह करीब 9 बजे भगदड़ में 8 श्रद्धालुओं की दुखद मृत्यु हुई है. वहीं इस हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं. इस हादसे को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में मनसा देवी मंदिर में अचानक भगदड़ मचने की सूचना प्राप्त हुई. SDRF द्वारा तुरंत ही जिला आपातकालीन परिचालन से त्वरित गति से समन्वय स्थापित किया गया.
प्रशासन ने दिया अपडेट
जानकारी के मुताबिक मनसा देवी मंदिर परिसर में भगदड़ की घटना में 8 लोगों की मृत्यु एवं 30 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र को दूसरी एजेंसियों एवं अन्य माध्यमों से भी प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई तथा जिला प्रशासन द्वारा गहनतापूर्वक जांच के उपरांत जो सूची जारी की गई है, उसमें घायलों की संख्या में कुछ अंतर आया है. कुछ सामान्य रूप से घायलों को तुरंत ही प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें घर भेज दिया गया. जिससे सूची में में अंतर देखने को मिल रहा है.
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि जिला प्रशासन के स्तर पर गहनतापूर्वक जांच एवं घटना में घायल लोगों के उपचार एवं घायलों की संशोधित सूची जारी की है. घटना स्थल पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा जिला प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. प्रशासन के मुताबिक अभी स्थिति बेहद सामान्य है.



