उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 66 PCS अधिकारियों का तबादला

योगी सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. यूपी में 66 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. नोएडा और गोरखपुर समेत कई जिलों के एसडीएम बदले गए हैं. लखनऊ के एसडीएम रामेश्वर प्रसाद को सहायक नगर आयुक्त, लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में रविवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. योगी सरकार ने एक साथ 66 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. हाल में ये दूसरी बार है जब बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं. सरकार ने पिछले महीने के अंत में 8 आईएएस और 15 पीसीएस अधिकारियों का इधर से उधर किया था. आज नोएडा, गोरखपुर समेत 66 एसडीएम का तबादला हुआ है.

राजधानी लखनऊ के एसडीएम रामेश्वर प्रसाद को सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है. प्रदेश के अलग-अलग जिले में तैनात कुल 40 एसडीएम को दूसरे जिलों में उसी पद पर भेजा गया है. 17 को सहायक नगर आयुक्त का जिम्मा मिला है. वहीं, बांकी को विशेष कार्याधिकारी, एलडीसी और बंदोबस्त अधिकारी नियुक्त किया गया है.

किसे कहां मिली किया गया तैनात?

यूपी के प्रमुख सचिव नियुक्ति और कार्मिक एम देवराज द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक, आगरा एसडीए श्रद्धा पाण्डेय को सहायक नगर आयुक्त आगरा, श्रावस्ती एसडीए प्रदुमन कुमार को उपजिलाधिकारी कानपुर देहात, शाहजहांपुर एसडीएम जय प्रकाश यादव को सहायक नगर आयुक्त सहारनपुर, चन्दौली के एसडीएस अजीत कुमार सिंह को विशेष कार्याधिकारी बरेली विकास प्राधिकरण, उन्नाव एसडीएम को रामशंकर को उपजिलाधिकारी गाजियाबाद, बलिया के एसडीए घनश्याम भारतीय को ललितपुर के एसडीएम पद पर तैनात किया गय़ा है.

इसके अलावा बांदा लखन लाल सिंह एसडीएम को अयोध्या, शाहजहांपुर एसडीएम पैगाम हैदर को हमीरपुर, आजमगढ़ एसडीएम कमल कुमार सिंह को औरैया का उपजिलाधिकारी, मथुरा एसडीएम पवन कुमार गुप्ता को सहायक नगर आयुक्त वाराणसी, रायबरेली एसडीएम ध्रुव नारायण यादव को सहायक नगर आयुक्त कानपुर, अम्बेडकर नगर एसडीएम शिव नरेश सिंह को मैनपुरी और गोंडा एसडीएम सत्यपाल सिंह को सहाय़क निर्देशक लखनऊ के पद का जिम्मा मिला है.

वहीं, गौतमबुद्ध नगर के एसडीएम अभिषेक शाही को यमुना एक्सप्रेसवे औधोगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) का एसडीए, आगरा एसडीएम मान्धाता प्रताप सिंह को विशेष कार्याधिकारी यूपी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ, गोरखपुर एसडीएम, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी को यीडा, वहीं, लखनऊ एसडीएम यूपीडा को मुरादाबाद का एसडीएम नियुक्त किया गया है.

लिस्ट के मुताबिक, गोरखपुर एसडीएम रवींद्र कुमार सिंह को सहायक नगर आयुक्त गोरखपुर, अयोध्या एसडीएम सुमित कुमार सिंह को आगरा एसडीएम, नोएडा के एसडीएम सीमा सिंह को सीतापुर में एसडीएम का जिम्मा मिला है, एसडीएम संभल सराह अशरफ को भी हटाकर रायबरेली का उपजिलाधिकारी बनाया गया है.