मंदिर में पूजा करती लड़की को गोली मारकर भागा सिरफिरा आशिक, एक घंटे में पुलिस ने किया एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के एक शिव मंदिर में पूजा कर रही युवती पर उसके सिरफिरे आशिक ने फायरिंग कर दी. इस घटना में युवती को तीन गोलियां लगी हैं. मामले की जानकारी होने पर हरकत में आए पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की और एनकाउंटर में उसे दबोच लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार की सुबह एक हैरान करने वाली घटना हुई. यहां शिव मंदिर में पूजा कर रही एक लड़की के ऊपर उसके सिरफिरे आशिक ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे इस बदमाश को पुलिस ने घेरने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस पर भी फायरिंग की. हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मार दी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला किला बजरिया स्थित शिव मंदिर का है. पुलिस ने बताया कि इस मंदिर में एक 21 वर्षीय युवती पूजा करने के लिए आई थी. उसका पीछा करते आए एक युवक ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए तीन गोलियां दाग दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इधर, फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने लड़की को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.
पुलिस ने पैर में मारी गोली
इधर, घटना की सूचना मिलतने पर पहुंची पुलिस ने युवक की घेराबंदी की. आरोपी ने जैसे ही खुद को घिरा देखा तो बचने के लिए उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली मार दिया. घटना में आरोपी घायल होकर जमीन पर गिर गया. इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी की पहचना राहुलल दिवाकर के रूप में हुई है. मौके पर पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
वायरल हो रहा वीडियो
एक घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह वीडियो मंदिर के अंदर का है, जिसमें बुरी तरह जख्मी युवती खून से लथपथ नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने बचाव करते समय यह वीडियो बनाया था. पुलिस ने यह वीडियो भी कब्जे में लिया है और मामले की जांच कराई जा रही है.



