सोनम से भी डेंजर निकली मेरठ की सायबा, छह महीने पहले पति की हत्या का अब खुला राज; हैरान कर देगी कहानी
मेरठ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने पति मुर्सलीन की छह महीने पहले जहर देकर हत्या कर दी थी. बाद में उसने इस घटना को बीमारी से सहज मौत बताया था. हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बिसरा परीक्षण कराया जिससे महिला की खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ. अब पुलिस ने महिला के प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है. जबकि महिला अभी फरार है.

मेरठ में प्रेमी के लिए पति को मारकर नीले ड्रम वाली मुस्कान और सांप से कटवाने वाली रविता की कहानी अब पुरानी हो चुकी है. अब इंदौर की सोनम रघुवंशी से डेंजर कहानी सायबा की निकलकर आई है. इसने तो अपने पति को छह महीने पहले जहर देकर मार दिया था, और परिवार वालों को इसकी वजह बीमार बताया था. हालांकि उस समय पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित करा दिया था. अब बिसरा की रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले और सायबा की खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है.
इसी के साथ पुलिस ने सायबा के प्रेमी नाजिम को अरेस्ट कर लिया है. हालांकि वह खुद अभी फरार है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया है. मामला सरूरपुर के खिवाई गांव का है. यहां फरवरी महीने में मुर्सलीन नामक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. उस समय पत्नी सायबा ने कहा था कि उसके पति की मौत बीमारी से हुई है. वह पुलिस में शिकायत भी नहीं देना चाह रही थी, लेकिन मुर्सलीन के भाई मोहमद आफाक को शक हुआ तो उसने अपनी भाभी सायबा और उसके प्रेमी नाजिम के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया था.
बिसरा जांच में खुला मामला
चूंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का ठोस कारण सामने नहीं आया था, इसलिए पुलिस ने बिसरा सुरक्षित कर टेस्ट के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया था. अब लैब की रिपोर्ट सामने आने के बाद साफ हो गया कि मुर्सलीन की मौत बीमारी से नहीं, बल्कि जहर से हुई थी. इस खुलासे के बाद पुलिस ने सायबा और उसके प्रेमी नाजिम की तलाश शुरू कर दी. इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात पुलिस टीम ने नाजिम को धर दबोचा. हालांकि अभी भी सायबा फरार है. मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक उसकी तलाश में टीम का गठन किया गया है.
सामने आई वारदात की वजह
पुलिस के मुताबिक मुर्सलीन के भाई आफाक ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसका भाई गाड़ी चलाता था. इसकी वजह से वह अक्सर बाहर ही रहता था. उसकी अनुपस्थिति में सायबा नाजिम के संपर्क में आई और इनके बीच अवैध संबंध कायम हो गया था. इसकी जानकारी होने पर मुर्सलीन ने विरोध किया तो सायबा ने नाजिम के साथ मिलकर उसे जहर दे दिया था. जबकि उस समय सायबा ने देवर के आरोपों को खारिज किया था. उसने कहा था कि उसके पति बीमार थे और गलत दवाइयों के सेवन की वजह से उनकी मौत हुई है.



