कैफे में पिज्जा खाने आए थे प्रेमी युगल, लोग बनाने लगे वीडियो; घबराहट में दोनों ने लगा दी छलांग

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक कैफे में पिज्जा खाने आए प्रेमी युगल ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह घटना तब हुई जब हिंदू संगठन के कुछ लोग उन्हें घेरकर वीडियो बनाने लगे और आईडी मांगने लगे. घबराहट में युवती ने पहले छलांग लगाई, जिसके बाद उसके प्रेमी ने भी बचाव में कूद दिया. पुलिस ने हिंदू संगठन के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कैफे की दूसरी मंजिल से कूदे प्रेमी युगल Image Credit:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां कांट थाना क्षेत्र के एक कैफे एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ दूसरी मंजिल से नीचे छलांग दी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के वक्त दोनों कैफे में पिज्जा खाने आए थे, लेकिन यहां हिन्दू संगठन के लोग पहुंच गए और इनका वीडियो बनाने लगे. यही नहीं, संगठन के पदाधिकारियों ने इन्हें घेरकर आईडी मांगना शुरू कर दिया. इससे दोनों घबरा गए थे.

बताया जा रहा है कि इसी घबराहट में पहले लड़की ने छलांग लगाई. उसे कूदते देख उसका प्रेमी बचाने दौड़ा और उसने भी छलांग लगा दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक लड़के की पहचान पुवायां थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के रूप में हुई है. वहीं लड़की कांट थाना क्षेत्र की रहने वाली है. दोनों सोमवार को अकर्रा रसूलपुर के पास स्थित एक बैंक की ऊपरी मंज़िल पर बने ‘पिज़्ज़ा 99 रेस्टोरेंट’ में पिज्जा खाने आए थे.

अचानक हुआ घटनाक्रम

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि कैफे में आने के बाद युवक ने पहले मैगी का आर्डर किया. अभी वेटर ने मैगी सर्व किया ही था कि 7-8 लोग रेस्टोरेंट में घुस आए. इन लोगों ने खुद को हिंदू संगठन से जुड़ा बताते हुए दोनों से आईडी मांगी. इस दौरान इन लोगों ने लड़के और लड़की का वीडियो भी बनाना शुरू कर दिया. इससे लड़की घबरा गई. पकड़े जाने के डर से लड़की ने अचानक से दौड़ लगाया और दूसरी मंजिल से नीचे कूद गई. वहीं, उसे बचाने के प्रयास में प्रेमी ने भी खिड़की से छलांग लगा दी.

पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है. इस संबंध में लड़की के प्रेमी ने हिंदू संगठन के लोगों प्रवेश, सोनू, हर्षित समेत 4-5 अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. कांट थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश कराई जा रही है.