फिर थूक लगाकर सेंकी रोटी, हाथरस के होटल का वीडियो वायरल; पुलिस ने लिया ये एक्शन
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक होटल कारीगर द्वारा थूक लगाकर रोटियां सेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घिनौनी हरकत पर लोगों में भारी आक्रोश है। हाथरस पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि, ऐसी घटनाओं के बार-बार सामने आने पर प्रशासन की ढिलाई और होटल लाइसेंस रद्द करने जैसे कड़े कदम न उठाने पर सवाल उठ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर थूक लगाकर रोटी सेंकने का वीडियो सामने आया है. इस बार वायरल हो रहा वीडियो हाथरस के एक होटल का बताया जा रहा है. यहां रोटियों में थूक लगाकर एक कारीगर तंदूर में सेंक रहा था. इस दौरान होटल में मौजूद एक ग्राहक ने ही इस घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में कैद किया और बाद में सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
मामला हाथरस के सदर कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला मधुगड़ी का है. पुलिस के मुताबिक यहां बादशाह होटल के नाम से एक होटल संचालित हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इस होटल में तंदूर पर काम कर रहा कारीगर रोटियों में थूक लगाकर तंदूर में डाल रहा है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को लेकर लोगों में आक्रोश पनप गया. कुछ लोगों ने पुलिस को टैग कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा
पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराई गई. इस दौरान आरोपी कारीगर की पहचान होने पर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. बता दें कि हाथरस में पहले भी कई बार इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं. इन सभी मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा था.
प्रशासनिक एक्शन पर उठे सवाल
थूक लगाकर रोटी सेंकने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. पुलिस का दावा है कि इन सभी मामलों में कार्रवाई हो रही है और आरोपियों को जेल भी भेजा जा रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इस तरह की हरकत करने वालों में डर क्यों नहीं हो रहा. लोगों का आरोप है कि कार्रवाई के नाम पर प्रशासन महज खानापूर्ति कर रहा है. इस तरह की हरकत पर होटल का लाइसेंस कैंसिल होना चाहिए.