पति की हत्या कर 2 दिनों तक लाश लेकर प्रेमी के साथ घूमती रही महिला… पुलिस ने किया खुलासा

मुरादाबाद की पॉश कॉलोनी में रहने वाली रीना सिद्धू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद रीना 2 दिनों तक लाश लेकर कार में घूमती रही और फिर उसे जंगल में फेंक दिया. हैरानी की बात ये है कि पति की हत्या के बाद रीना ने प्रेमी के साथ पार्टी की और लोगों ने वहां जमकर जश्न मनाया. अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतीकात्मक फोटो

यूपी के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रामगंगा विहार की रहने वाली रीना सिद्धू ने अपने प्रेमी परितोष के साथ मिलकर अपने पति रविंद्र कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नही हत्या के बाद 2 दिनों तक रीना शव को कार में लेकर उत्तराखंड की सड़कों पर घूमती रही. बाद में उसने कोटद्वार के जंगल में लाश फेंक दी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए रीना और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

हत्या कर की शानदार पार्टी

इस वारदात में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि पति की हत्या के बाद रीना ने प्रेमी के साथ मिलकर बंगले में शानदार पार्टी की. इसमें कई लोगों के शामिल होने की जानकारी शामने आई है. लोगों का कहना है कि इस पार्टी में किसी ने भी रविंद्र के बारे में बात नही की. वहां मौजूद लोगों ने जमकर जश्न मनाया गया.

लगे गंभीर आरोप

इस हत्याकांड में रीना का फिजियोथेरेपी सेंटर भी शक के घेरे में आ गया है. उस पर आरोप लग रहे हैं कि रीना अपने सेंटर की आड़ में गलत कामों को अंजाम देती थी. लोगों का ये भी कहना है कि उसके बंगले पर कई संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता था. हालांकि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि आखिरकार इन आरोपों में कितनी सच्चाई है.

प्रेमी संग मिलकर की साजिश

पुलिस को जानकारी के मुताबिक रीना की परितोष की मुलाकात फिजियोथेरेपी सेंटर में हुई थी. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने मिलकर पति रविंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची. आरोप है कि रीना ने परितोष को 10 लाख रुपये देने का लालच देकर इस हत्या को अंजाम दिया. फिलहाल दोनों आरोपी जेल में हैं. पुलिस मामले की और कड़ियां खंगालने की कोशिश में जुटी हुई है.