‘तेरे पैर में गोली मारेंगे’, पुलिस से परेशान युवक ने पेट्रोल छिड़ककर लगा ली आग

मुजफ्फरनगर में पुलिस प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. गंभीर रूप से घायल युवक को दिल्ली रेफर किया गया है. इस बीच उसका एक वीडियो भी वायरल है, जिसमें युवक पुलिस पर धमकी, मारपीट और रिश्वत मांगने का आरोप लगा रहा है.

मुजफ्फरनगर: युवक ने पुलिस प्रताड़ना से खुद को लगाई आग Image Credit:

मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां पुलिस से परेशान होकर एक युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया. उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. अब वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है. युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है. वहीं, युवक का एक वीडियो वायरल है, जिसमें पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं.

पीड़ित युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में युवक ने बुढ़ाना पुलिस पर मारपीट और 5 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. एसएसपी मुजफ्फरनगर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

पुलिस मुझे उठा ले गई थी, फट्टे भी बजाए

मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर गांव का है. पीड़ित युवक का नाम अनस है. उसने बुधवार को खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली थी. घायल अवस्था में पीड़ित युवक ने बुढाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. वीडियो में वह कह रहा है कि पैसे देने के बाद भी उससे फट्टे से पिटा गया. इससे परेशान होकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया था.

पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उसे परेशान कर रही थी. मुकदमा शिफ्ट नहीं कर रहे थे. पुलिस मुझे उठा ले गई थी. 2 दिन पहले 500000 रुपये की डिमांड की थी और फट्टे भी बजाए थे. साथ ही कह रहे थे कि तेरे पैर में गोली मारेंगे. मैंने 50000 रुपये दिए थे लेकिन पांच लाख मांग रहे थे. साथ ही धमकी दी कि तेरी जिंदगी बर्बाद है.

एसपी ग्रामीण को सौंपी गई विभागीय जांच

पीड़ित युवक कस्बा बुढ़ाना में मोबाइल की दुकान करता है. पुलिस ने किस मामले में उसे उठाया था यह जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मामले की विभागीय जांच एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल को सौंपी हैं. पुलिस का भी कहना है कि इसमें जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि पीड़ित युवक के इलाज में हर संभव कोआर्डिनेशन किया जा रहा है. उसकी एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें दो लोगों की आवाज है. वह पुलिस पर आरोप लगा रहा है. यह निश्चित रूप से गंभीर आरोप है. एसएसपी सर ने मुझे जांच सौंपी गई है. इस मामले में तथ्यों की गंभीरतापूर्वक जांच की जाएगी.