तीसरी बेटी हुई तो नहीं रखूंगा… जौनपुर में हैवान बना पिता, डेढ़ साल की मासूम को नदीं में फेंका
जौनपुर में एक शख्स दो बेटियों के बाद बेटे की जगह फिर से तीसरी बेटी के पैदा होने पर अशोक नाखुश रहने लगा.बुधवार की सुबह उसने अपनी डेढ़ वर्षीय जिंदा बेटी रुतबी को नदी में फेंक दिया. फिलहाल, बेटी की मां की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया
जौनपुर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी पिता ने बेटे की चाहत में डेढ़ साल की अपनी तीसरी बेटी को नदी में फेंक दिया. सूचना मिलने पर पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से बेटी की तलाश कर रही है. वहीं, बेटी की मां की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
जौनपुर के खरगसेनपुर के रहने वाले अशोक विश्वकर्मा की शादी करीब बीस साल पहले संजू विश्वकर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों से आकांक्षा (18 वर्ष), सृष्टि (13 वर्ष) और रुतबी (18 माह) की तीन बेटियां हुईं. दो बेटियों के बाद बेटे की जगह फिर से तीसरी बेटी के पैदा होने पर अशोक नाखुश रहने लगा.
जानकारी मिलने पर परिवार में मच गया कोहराम
बुधवार यानी 19 नवंबर को की सुबह उसने अपनी डेढ़ वर्षीय जिंदा बेटी रुतबी को नदी में फेंक दिया. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय पुलिस की तरफ से गोताखोरों की मदद से नदी ने फेंकी गई बेटी की तलाश कराई जा रही है.
ये बोले थे तीसरी बेटी हुई तो नहीं रखेंगे : मां
पति ने तीसरी बेटी को नदी में फेंकने की जानकारी मिलते ही मां बिलखने लगी. संजू ने बताया कि लगातार तीन बेटियों के होने से अशोक उससे नाराज रहता था. घर से तीसरी बेटी को घुमाने की बात कहकर ले गया था . टड़वा गांव स्थित गोमती नदी में फेंक दिया. मां का आरोप है कि गर्भ के समय ही अशोक बोला था कि यदि बेटी होती तो वह उसे नहीं रखेगा. इतना ही नहीं आरोपी पिता पर दोनों बेटियों को पहले ही मारने के प्रयास के आरोप लगे हैं.
पहले भी मारने की कर चुका था कोशिश
बड़ी बेटी आकांक्षा ने बताया कि उनके पिता उसकी छोटी बहन रुतबी को नदी में ले जाकर फेंक दिए. एक साल पहले भी ऊपर रजाई डालकर उसके सीने पर पैर रखकर मरना चाहता थे. लेकिन उनकी मां ने देख लिया था. इसके चलते अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाए. दूसरी बेटी सृष्टि ने बताया कि उसकी तीसरी बहन के पैदा होने पर उसके पिता काफी नाराज थे. उसे छूते तक नहीं थे, क्योंकि उन्हें बेटा चाहिए था और बेटी हो गई.
केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
केराकत के क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि बुधवार यानी 19 नवंबर की सुबह डॉयल 112 पुलिस के माध्यम से ये जानकारी मिली कि एक पिता अपनी बेटी को नदी में फेंक दिया. सूचना मिलते ही गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश जारी है. आरोपी पिता को गिरफ्तार करके पूछताछ करते हुए केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है