तांत्रिक के कहने पर चचेरे पोते की बलि दी, शव के किए 10 टुकड़े, नाले में मिली थी सिर कटी लाश; ऐसा खुला राज

प्रयागराज में कुछ दिन पहले नाले में एक नाबालिग की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है, वह मृतक का चचेरा दादा लगता है. पुलिस को बताया कि उसने तांत्रिक के कहने पर इस भयावह घटना को अंजाम दिया था. पुलिस तांत्रिक की तलाश में जुटी है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक दादा ने तांत्रिक के कहने पर अपने चचेरे नाबालिग पोते की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी ने घर से बुरी आत्माओं को शांत करने के लिए यह कदम उठाया. उसने तांत्रिक के कहने पर पहले तो पोते को मारकर बेहोश किया फिर आरी से काटकर उसकी बलि दे दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बुर्जुग का नाम शरण सिंह है. वह करेली के सादियापुर का रहने वाला है. उसने तांत्रिक के कहने पर चचेरे पोते पीयूष उर्फ यश को मौत के घाट उतारा था. कुछ दिनों पहले पीयूष की सिर कटी लाश पास के एक नाले में मिली थी. आरोपी ने आरी से शव के 10 टूकड़े किए थे और उसे अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था. पुलिस आरोपी तांत्रिक की तालाश में जुटी है.

गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई थी दर्ज

पीयूष के पिता का पहले ही निधन हो चुका है, वह अपनी मां के साथ ही रहता था. पीयूष 26 अगस्त को स्कूल जाने के लिए निकला था. जब वह समय से वापस घर नहीं पहुंचा तो, उसकी मां और परिजनों ने तलाश शुरू की. लेकिन जब वह उस दिन नहीं आया तो पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए दो टीमें बनाईं.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

पुलिस जांच में जुटी थी, इस बीच एक महिला ने आरोपी को स्कूटी से उतरकर नाले में शव को फेंकते देख ली, जिसके बाद उसने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. महिला द्वारा शोर मचाने पर आरोपी स्कूटी छोड़कर भाग गया. पुलिस मौके पर पहुंची तो, देखी एक बिना धड़ का शव साड़ी से लपेटा हुआ नाले में पड़ा है. स्कूटी की जांच की गई तो आरोपी शरण सिंह निकला.

बाथरूम में शव के किए थे 10 टुकड़े

डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि आरोपी दादा ने स्कूल जाते समय पोते का अपहरण किया था. चूंकि, दोनों एक दूसरे को जानते थे, उसने कुछ काम है, कहकर उसे अपने साथ ले गया. इसके बाद कल्याणी देवी वाले मकान में ले जाकर सिर पर ईंट मारकर बेहोश किया, तकिया से मुंह दबाकर जान ली और बाथरूम में शव के टुकड़े किए. फिर शव को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था.

वहशीपन की वजह हैरान करने वाली

आरोपी के इस वहशीपन की वजह और भी हैरान करने वाली है. आरोपी शरण सिंह ने बताया कि उसकी एक बेटी ने 2023 में फंदे पर लटककर जान दी थी. फिर 2024 में एक बेटे ने नए पुल से यमुना में कूदकर जान दी थी. दो बच्चों की मौत के बाद वह परेशान हो गया. एक तांत्रिक ने उसे बताया कि घर के किसी बच्चे की बलि दे दे तो बुरी आत्माएं शांत हो जाएंगी. बस इसी सनक से शरण सिंह के हाथ अपनों के खून से रंग गए.