रायबरेली मॉब लिंचिंग: दलित हरिओम वाल्मीकि मामला में दो और गिरफ्तार, अब तक 16 लोग अरेस्ट
रायबरेली के हरिओम वाल्मीकि मॉब लिंचिंग मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही मामले में अब तक 16 गिरफ्तारियां हुई हैं, और पांच पुलिसकर्मी निलंबित हुए हैं. विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं, जबकि योगी सरकार ने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया है.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित हरिओम वाल्मीकि की मौत का मामला तूल पकड़ा हुआ है. विपक्षी दल इसको लेकर सरकार पर हमलावर है. इस बीच पुलिस ने इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. अजय अग्रहरि को 15 अक्टूबर को जबकि अखिलेश मौर्य को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है.
हरिओम वाल्मीकि की ग्रामीणों ने दो अक्टूबर को रात करीब एक बजे चोर समझकर कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. यह अफवाह थी कि एक गिरोह लूटपाट के लिए घरों पर ड्रोन से निगरानी कर रहा है. इस मामले में अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया था
मॉब लिंचिंग में हरिओम वाल्मीकि की मौत पर सियासत भी गरम है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी सरकार पर दलितों की रक्षा करने और भीड़ हिंसा रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया था. पुलिस ने इसके बाद मुख्य आरोपी को 10 अक्टूबर को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था.
इस मामले में कथित लापरवाही को लेकर दो उपनिरीक्षकों समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है. इस बीच मृतक की पत्नी संगीता वाल्मीकि और परिवार ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. सीएम योगी ने परिवार को न्याय और सरकारी मदद का भरोसा दिया था.
यूपी सरकार की मदद, राहुल गांधी का आरोप
यूपी सरकार की ओर से मृतक परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर, संगीता वाल्मीकि के लिए पक्की नौकरी, आर्थिक मदद और सरकारी सुविधाएं देने का ऐलान किया गया था. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की और बीजेपी पर मिलने से रोकने की कोशिश का आरोप लगाया.
राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा, ‘हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है. उनके परिवार की आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था – क्या इस देश में दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है?’ उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में जुटा है.’