14 साल पहले लव मैरिज, अब इतनी सी बात पर पत्नी को मार दी गोली; रामपुर में प्यार का खौफनाक अंत
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 14 साल पहले प्रेम विवाह करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पति-पत्नी के बीच तमंचा छिपाने को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद पति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी को मार डाला. पुलिस ने आरोपी पति रामवीर को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस व्यक्ति ने 14 साल पहले ही प्रेम विवाह किया था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी को हमेशा अपने साथ तमंचा रखने की आदत थी और उसकी पत्नी ने उसका तमंचा छिपा दिया था. इसी बात पर दोनों झगड़ा हुआ और आरोपी ने उसे गोली मार दी.
मामला रामपुर के रायपुर के मझरा गांव में शनिवार का है. जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले रामवीर ने लंबे समय तक चले प्रेम प्रसंग के बाद 14 साल पहले शीला नामक युवती से शादी की थी. इसके बाद इन्हें तीन बच्चे भी हुए. लेकिन बाद के समय में इनके बीच आए दिन झगड़े होने लगे. इसकी वजह से इनके घर की शांति भंग हो गई. पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रामवीर अपने साथ हमेशा तमंचा रखता था, जबकि उसकी पत्नी तमंचा देखते ही जलभुन जाती थी.
तमंचा छिपाया तो आपे से बाहर हुआ आरोपी
पड़ोसियों और परिजनों ने बताया कि रामवीर सोते समय भी अपना तमंचा अपने पास रखकर सोता था. कई बार उसका तमंचा लोडेड होता था. उसकी पत्नी शीला को हमेशा डर रहता था कि कहीं तमंचा फायर ना हो जाए. इसलिए शनिवार को उसने तमंचा छिपा दिया. इसी बात को लेकर दोनों में काफी कहासुनी और गाली गलौज हुई. इसके बाद रामवीर घर से बाहर चला गया और थोड़ी देर बाद वापस आकर वापस झगड़ा करने लगा तो उसकी पत्नी ने तमंचा लौटा दिया.
अचानक चला दी गोली
तमंचा हाथ में आते ही रामवीर ने पत्नी की कनपटी पर रखा और अचानक गोली चला दी. परिजनों के मुताबिक वह अपने बड़े बेटे को भी गोली मारने जा रहा था, लेकिन परिजनों ने बचा लिया. इसके बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए छत पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा. इतने में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारकर गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी को जेल भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.