पहचान छिपाकर इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा… कर्नाटक की युवती से गैंगरेप मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर में कर्नाटक की एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन और गैंगरेप का आरोप लगाया था. इंस्टाग्राम पर पहचान छिपाकर हुई दोस्ती, फिर वसीम और उसके साथियों ने धोखा दिया. मुख्यमंत्री योगी के हस्तक्षेप के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. पीड़िता ने इन्हें 'छांगुर बाबा' से जुड़ा बताया है.

सहारनपुर में कर्नाटक की युवती से दुष्कर्म Image Credit:

सहारनपुर में कर्नाटक की एक युवती ने तीन महीने पहले गैंगरेप का दावा किया था. आरोप था कि तीन युवकों ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया. युवती ने यह भी कहा था कि ये सभी आरोपी छांगुर बाबा के गुर्गे हैं, जो सोशल मीडिया के जरिये युवतियों को निशाना बनाते हैं. पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता ने बताया था कि इंस्टाग्राम पर उसकी जान-पहचान ‘राजू राठौर’ नामक युवक से हुई थी. युवक ने खुद को हिंदू बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा. बातचीत के दौरान उसका परिवार भी शामिल हुआ. सभी ने हिंदू नामों से परिचय दिया. कुछ समय बाद पीड़िता को पता चला कि युवक असल में वसीम नाम का मुस्लिम युवक है, जिसने उसे धोखा दिया.

वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, पैसे भी मांगे

वसीम की बातों पर भरोसा कर युवती सहारनपुर पहुंची, जहां उसे एक मकान में रखा गया. आरोप है कि यहां वसीम और उसके साथियों ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और जब उसने इंकार किया, तो उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद फरमान और सलमान नाम के दो अन्य युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

पीड़िता ने बताया था कि आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. जब उसने पुलिस में शिकायत की बात कही, तो जान से मारने की धमकी दी गई. उसने बताया कि आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे पैसे की भी मांग की. कर्नाटक लौटकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.

मुख्यमंत्री स्तर से हस्तक्षेप के बाद हुई गिरफ्तारी

इसके बाद पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल और पत्र भेजकर पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद वह गोरखपुर में जनता दरबार के दौरान सीएम से खुद मिली थी. मुख्यमंत्री स्तर से हस्तक्षेप के बाद जांच फिर से खोली गई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुद मामले की मॉनिटरिंग शुरू की. जिसके बाद आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

सहारनपुर के एसपी सिटी व्योम बिंदल के अनुसार, थाना कोतवाली देहात में 11 अगस्त 2025 को दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के छिपे होने की सूचना मिली. तीनों पर दुष्कर्म, धमकी, ब्लैकमेलिंग और जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.

तीनों आरोपी छांगुर बाबा के गुर्गे- पीड़िता

पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि तीनों आरोपी छांगुर बाबा के संपर्क में हैं. उसी के कहने पर यह पूरी साजिश रची गई. बाबा खुद को धार्मिक प्रवचनकर्ता बताता है और उसका नेटवर्क सोशल मीडिया पर सक्रिय बताया जाता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच का दायरा अब छांगुर बाबा के संभावित सहयोगियों तक बढ़ाया गया है. पीड़िता को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है.