बहन के प्रेम संबंध ने छीनी भाई की सांसें, प्रेमी ने बहनोई के साथ मिलकर गोलियों से भूना

मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि पड़ोसी युवक की उसकी बहन से प्रेम संबंध चल रहा था. इसे लेकर दोनों परिवार में तनातनी थी. इस बीच आरोपी प्रेमी ने अपने बहनोई के साथ मिलकर प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी.

मुरादाबाद में बहन के प्रेम संबंध में भाई की हत्या Image Credit:

मुरादाबाद में एकतरफा प्रेम कहानी ने बुधवार रात खूनी मोड़ ले लिया. मझोला थाना क्षेत्र के लाइन पार स्थित एकता कॉलोनी, प्रीतम नगर में 23 वर्षीय फर्म कर्मचारी नेकपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पड़ोसी युवक अमन और उसके बहनोई राजा ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. और तमंचे लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

अमन पर आरोप है कि उसने दो माह पहले नेकपाल की बहन को बहला-फुसलाकर भगाया था, हालांकि बाद में उसे घर वापस छोड़ गया था. इसी को लेकर दोनों परिवारों में पुराना विवाद चल रहा था. लेकिन बुधवार की रात पुरानी रंजिश ने खूनखराबे का रूप ले लिया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

दोनों परिवारों के बीच पहले से थी तनातनी

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात करीब नौ बजे नेकपाल की गोली मारकर हत्या की गई. नेकपाल एक फर्म में काम करता था. युवक की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस जांच में सामने आया कि पड़ोसी अमन और उसके बहनोई राजा ने इस वारदात को अंजाम दिया. दोनों परिवार के बीच प्रेम संबंध को लेकर पहले से तनातनी थी.

पहले मृतक के मामा से किया गया था झगड़ा

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को सभी सदस्य तिगरी गंगा स्नान के लिए गए थे, तभी अमन और राजा ने नेकपाल के मामा से झगड़ा किया था. लौटने पर जब नेकपाल को यह बात पता चली तो उसने दोनों से शिकायत की, जिस पर गुस्से में आकर अमन और राजा ने उसे सीने में गोली मार दी. गोली लगने से नेकपाल लहूलुहान होकर गिर पड़ा.

इसके बाद, परिजन नेकपाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है. आरोपी अमन और उसके बहनोई राजा घटना के बाद से फरार चल रहा है. पुलिस की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.