हद है!जिंदा महिला का बनाया मृत्यु प्रमाण पत्र, फिर हड़प ली 12 बीघे जमीन; ग्राम प्रधान के खेल से हैरान रह गई पुलिस
संभल में एक ग्राम प्रधान ने जीवित विधवा महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उसकी 12 बीघा जमीन हड़प ली. इसकी जानकारी होने पर सदमे में आई इस महिला की मौत हो गई. बाद में महिला के भाई की शिकायत पर ग्राम प्रधान और अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.
भगवान नारायण के अगले अवतार कल्कि के नगर में एक घोर कलियुगी घटना हुई है. यहां एक गांव के प्रधान ने एक विधवा महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया और उसकी 12 बीघे जमीन हड़प ली. कुछ दिन बाद महिला को जानकारी हुई तो वह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसकी मौत हो गई. इसके बाद महिला के भाई ने आरोपी ग्राम प्रधान और महिला के जेठ समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र के अकरौली गांव का है. मृत महिला के भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बहन लीलावती विधवा थी और उन्हें कोई बच्चा नहीं था. ऐसे में गांव के ग्राम प्रधान सलीम खान उर्फ भूरे ने उसकी बहन के जेठ और देवर के साथ साठ-गांठ कर जमीन हड़पने की साजिश रची और जिंदा बहन के नाम से उसका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करा दिया. इसके बाद तहसील के कर्मचारियों से मिलीभगत कर बहन की 12 बीघे जमीन अपने नाम करा ली.
सदमे में हुई विधवा की मौत
महिला के भाई के मुताबिक कुछ ही दिन बाद इसकी जानकारी उसकी बहन को हुई तो उसे गहरा सदमा लगा. इसी सदमे में 9 मई 2024 को उसकी मौत हो गई. शिकायत कर्ता के मुताबिक आरोपियों ने जमीन के स्थानांतरण में जो मृत्यु प्रमाण पत्र लगाया है, वो वास्तविक मृत्यु की तारीख से करीब डेढ़ महीने पहले का है. इस शिकायत शिकायत पर बनियाठेर थाने की पुलिस ने 21 अक्टूबर को ग्राम प्रधान सलीम खान और अन्य आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.
फरार हो गए सभी आरोपी
जैसे ही एफआईआर दर्ज होने की खबर आरोपियों को लगी, ग्राम प्रधान समेत सभी आरोपी फरार हो गए. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों की तलाश में अलग अलग टीमों का गठन किया है. मृत विधवा के भाई देवीलाल के मुताबिक उसकी बहन अपने अंतिम समय में बीमार थी. उसकी देखभाल भी वह खुद कर रहे थे. इसी बीच आरोपियों ने उसकी फर्जी मौत दिखाकर नकली कागजात बनवा लिए और इन्हीं कागजातों को पेशकर तहसील में बहन की जमीन भी हड़प ली थी. पीड़ित के मुताबिक उनकी शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन आरोपी अभी फरार हैं.
