पहले BF संग मिलकर पति का गला घोंटा, फिर किए कई टुकड़े; UP के संभल में ‘मुस्कान’ जैसी दरिंदगी

उत्तर प्रदेश के संभल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव ने मिलकर पति राहुल की बेरहमी से हत्या की और शव के कई टुकड़े कर अलग अलग स्थानों पर फेंक दिए. यह वारदात मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड से प्रेरित है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन शव के कई हिस्से अब भी लापता हैं.

संभल पुलिस

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड तो आपको याद ही होगा. इस वारदात में पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी. वारदात के बाद शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट से जमा दिया था. इस वारदात के अभी एक साल भी नहीं हुए कि ठीक इसी तरह की एक दूसरी वारदात उत्तर प्रदेश के ही संभल में हुई है. जिले के चन्दौसी में एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पहले अपने पति का गला घोंटा और फिर शव के कई टुकड़े करने के बाद पॉलिथीन में लपेट कर फेंक दिया.

मामला संभल में पतरोआ रोड स्थित ईदगाह के बाहर का है. सोमवार को यहां एक आदमी के शव के कुछ टुकड़े पॉलिथीन में मिले थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान शव के बाकी टुकड़े भी अलग अलग स्थानों पर मिल गए. संयोग ठीक था एक पॉलिथीन में मिले हाथ के टुकड़ों पर इस व्यक्ति का नाम गुदा था. इस नाम के जरिए पुलिस ने मोहल्ला चुन्नी निवासी राहुल के रूप में उसकी पहचान की. पता चला कि इस व्यक्ति की गुमशुदगी पहले से थाने में दर्ज है.

ऐसे हुआ वारदात का खुलासा

पुलिस के मुताबिक राहुल की पत्नी रूबी ने बीते 18 नवंबर को खुद थाने पहुंचकर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि उसके शव के कई टुकड़े अलग अलग स्थानों से मिल गए. शव को बड़ी बेरहमी से टुकड़ों में काटा गया था और फिर इन सभी टुकड़ों को अलग अलग पॉलिथीन में पैककर अलग स्थानों पर फेंका गया था. मामले की प्राथमिक जांच में ही पुलिस को पहला शक राहुल की पत्नी रूबी पर ही हुआ. इसके बाद पुलिस ने घटना को रूबी से जोड़कर देखना शुरू किया तो सारी कड़ियां आपस में जुड़ती नजर आईं.

प्रेमी से मिलन में बाधा बन रहा था पति

पुलिस की जांच में पता चला कि रूबी का एक गौरव नामक युवक के साथ प्रेम संबंध था और इसकी खबर राहुल को लग गई थी. वह इसका ना केवल विरोध करता था, बल्कि आए दिन घर में झगड़े होने लगे थे. ऐसे में मेरठ के सौरभ हत्याकांड से प्रेरित होकर रूबी ने अपने पति राहुल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और प्रेमी गौरव के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. वारदात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथियार और खून से सने कपड़े आदि बरामद कर लिए हैं.

अब तक नहीं मिले शव के कई टुकड़े

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने शव के कई टुकड़े अलग अलग जगह पर फेंके हैं. अब इन्हें खुद याद नहीं कि कौन सा टुकड़ा कहां फेंका. चूंकि अब तक शव के सिर से लेकर कई अन्य टुकड़े नहीं मिले हैं. ऐसे में पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती इन टुकड़ों को तलाश करने की हो गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर अलग अलग स्थानों पर सर्चिंग कर रही है. वहीं मजबूत चार्जशीट बनाने के लिए पुलिस वारदात से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है.