कफ सिरप कांड! आज होगी गैंग के सरगना के पिता की पेशी, सोनभद्र से जौनपुर कोर्ट में ला रही SIT
कोडिनयुक्त कफ सिरप केस में पुलिस की एसआईटी आज मास्टर माइंड शुभम के पिता भोला जायसवाल को सोनभद्र से लाकर जौनपुर कोर्ट में पेश करेगी. इस दौरान पुलिस भोला के पुलिस कस्टडी रिमांड की भी मांग करेगी. झारखंड की फर्म शैली इंटरप्राइजेज के मालिक भोला जायसवाल को पुलिस ने कोलकाता से अरेस्ट किया था. उस समय वह विदेश भागने की फिराक में था.
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित कोडीनयुक्त कफ सिरप केस में पुलिस ने गैंग के सरगना शुभम जायसवाल की मुश्कें टाइट कर दी है. इसी क्रम में पुलिस की एसआईटी शुभम के पिता भोला जायसवाल को आज सोनभद्र से लाकर जौनपुर कोर्ट में पेश करेगी. इस दौरान पुलिस भोला के पुलिस कस्टडी रिमांड की भी मांग करेगी. दरअसल झारखंड की फर्म शैली इंटरप्राइजेज का मालिक यह भोला जायसवाल ही है. इसी कंपनी ने जौनपुर के 12 मेडिकल एजेंसियों को 42.45 करोड़ की कोडीन युक्त कफ सिरप सप्लाई की थी.
इस संबंध में ड्रग्स इंस्पेक्टर रजत पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने शुभम जायसवाल, भोला जायसवाल और जौनपुर के 12 मेडिकल एजेंसी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जौनपुर नगर कोतवाली में दर्ज इसी मुकदमे में एसआईटी आज भोला जायसवाल की जौनपुर कोर्ट में पेशी करने वाली है. वारदात के खुलासे के बाद भोला भी पश्चिम बंगाल के रास्ते विदेश भागने की फिराक में था. समय रहते सूचना मिलने पर एक्टिव हुई यूपी पुलिस ने उसे कोलकाता पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया था.
जौनपुर से अलग अलग जगह भेजी गई खेप
उसी समय से भोला सोनभद्र की जेल में बंद है. अब एसआईटी ने जौनपुर में दर्ज मुकदमे की जांच के लिए सीजेएम कोर्ट में भोला की रिमांड अर्जी लगाई थी. इसी क्रम में उसे आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक कोडीन युक्त कफ सिरप की सप्लाई रांची स्थित शैली इंटरप्राइजेज से जौनपुर के 12 मेडिकल एजेंसियों पर की गई थी. जांच में पाया गया कि रांची से जौनपुर आया कफ सिरप बाद में वाराणसी, आजमगढ़, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, चंदौली और गाजीपुर की फर्मों को सप्लाई किया गया.
मेडिकल फर्म की जगह मिली जूते की दुकान
एसआईटी के मुताबिक जौनपुर की वान्या इंटरप्राइजेज ने 2 करोड़ 61 लाख की कफ सिरप मंगाई थी. इसके बाद जिन मेडिकल एजेंसियों को यह कफ सिरप सप्लाई हुई, उनके पते पर जांच में पता चला कि वहां मेडिकल फर्म नहीं, बल्कि कहीं जूते-चप्पल तो कहीं एल्यूमीनियम के खिड़की दरवाजे बनाने की दुकानें हैं. इस मामले में अब तक जौनपुर के तीन मेडिकल एजेंसी संचालकों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है.
