प्यार की खौफनाक सजा! समझाने के बाद भी बॉयफ्रेंड के संपर्क में थी बेटी, गुस्से में पिता ने लाठी से पीटकर ले ली जान

शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का एक भयावह मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी को प्रेम प्रसंग के चलते लाठी से पीट-पीटकर मार डाला. समझाने के बावजूद बेटी अपने बॉयफ्रेंड के संपर्क में थी. घटना रोजा थाना क्षेत्र की है. वारदात के बाद आरोपी पिता फरार हो गया है.

मौके पर पहुंची शाहजहांपुर पुलिस Image Credit:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही नाबालिग बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मामला शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इतने में मौका देखकर आरोपी पिता फरार हो गया. अब पुलिस उसकी तलाश में अलग अलग टीमों का गठन किया है.

पुलिस के मुताबिक रोजा थाना क्षेत्र के सुतनेरा गांव में रहने वाली एक 17 वर्षीय की लड़की का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. धीरे-धीरे इसकी खबर लड़की के घर वालों को भी हो गई. इसके बाद लड़की के माता-पिता ने उसे खूब समझाने की कोशिश की, लेकिन लड़की पर कोई फर्क नहीं पड़ा. बल्कि वह परिवार वालों के चोरी छुपे अपने प्रेमी से मिलती रही. दोबारा इसकी जानकारी होने पर लड़की के पिता ने लाठी से उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी.

मौके से फरार हो गया आरोपी

इस घटना में सिर पर लाठी की चोट लगने से गंभीर रूप से घायल लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. यह देखकर परिवार में हड़कंप मच गया. चीख पुकार होने पर पास पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए. प़ड़ोसियों में से ही किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद मौके पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इतने में आरोपी मौके से फरार हो गया. ऐसे में पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ाई में होशियार थी लड़की

शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के मुताबिक मामले की पूरी गंभीरता के साथ जांच कराई जा रही है. इसी क्रम में आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है. उधर, परिजनों ने बताया कि लड़की बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थी. हालांकि बीते कुछ समय से उसके पिता की उससे खटक गई थी और हर छोटी बड़ी बात पर वह उसे डांटते रहते थे. इसी बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने के बाद उसकी हत्या कर दी है.