बाइक रोकी, पेट्रोल निकालकर छिड़का और लगा ली आग; इतनी सी बात पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश के हरदोई में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद को आग लगा ली. युवक ने अपनी प्रेमिका को दूसरे युवक के साथ देखा, जिससे सदमे में आकर यह खौफनाक कदम उठाया. शुरुआत में पुलिस को दो अज्ञात हमलावरों द्वारा जलाने की झूठी सूचना दी गई, लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने पूरी सच्चाई उजागर कर दी. युवक गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है.

हरदोई मेडिकल कॉलेज Image Credit:

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक हैरान करने वाली और खौफनाक घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपनी खुद की बाइक की टंकी में से पेट्रोल निकाला और खुद के ऊपर छिड़ककर आग लग ली. गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करते देख लिया और समय रहते आग बुझा दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई कि दो अज्ञात लोगों ने युवक को जिंदा जलाने की कोशिश की है. हालांकि घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद इस घटना का खुलासा हो गया है.

मामला हरदोई में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम वरगावा का है. युवक की पहचान इस गांव में रहने वाले 20 वर्षीय राघवेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक युवक एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में था. इसी दौरान उसने अपनी प्रेमिका को किसी अन्य युवक के साथ देख लिया. इसका सदमा युवक पर ऐसा लगा कि उसकी सोचने समझने की शक्ति ही चली गई. इसी सदमे की वजह से उसने खुद ही अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर खुद को आग लगा लिया था.

पुलिस को दी थी झूठी सूचना

पुलिस के मुताबिक घटना की झूठी सूचना पुलिस को दी गई थी. इसमें बताया गया था कि दो अज्ञात बाइक सवार आए और पॉलीथीन में भरा पेट्रोल उसके ऊपर डालकर आग ली और मौके से फरार हो गए. इस सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के सहारे मामले की जांच शुरू की. इसमें पता चला कि यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि खुद राघवेंद्र ने ही अंजाम दिया है. पुलिस के मुताबिक राघवेंद्र को फिलहाल गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है.

कंपाउंडर की नौकरी करता है राघवेंद्र

पुलिस के अनुसार, राघवेंद्र जनता हॉस्पिटल में कंपाउंडर के रूप में कार्यरत है. उसके घर से आज सूचना मिली थी कि वह वह अपनी बहन दीपमाला का सैंपल लेकर सीएचसी टड़ियावां गया था. वहां से वापसी में इटौली पुल के पास अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. फिर इसी जलती हुई अवस्था में वह 10 किलोमीटर बाइक चलाकर अस्पताल भी पहुंचा. हालांकि पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया है.