वकील ने रचा षड़यंत्र, बेटों ने घोंटा गला; श्रावस्ती में पूर्व प्रधान दंपत्ति की हत्या का सनसनीखेज खुलासा
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में पूर्व प्रधान दंपत्ति की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. संपत्ति विवाद को लेकर सौतेले बेटों ने वकील की सलाह पर अपने माता-पिता का गला घोंट दिया. पुलिस ने 48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक प्रधान दंपत्ति की हत्या का मामला सामने आया है. पूर्व प्रधान का शव तो घर में ही पड़ा था, वहीं उनकी पत्नी का खून से लथपथ शव पास की झाड़ियों में मिला था. इस संबंध में पूर्व प्रधान के बेटे ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए महज 48 घंटे के अंदर पूर्व प्रधान के सौतेले बेटों को अरेस्ट करते हुए वारदात का खुलासा कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक यह वारदात श्रावस्ती इकौना थानांतर्गत खावा पोखर गांव में 22-23 नवंबर की रात का है. मृतक की पहचान पूर्व प्रधान रोशन अली और उनकी पत्नी वसीला के रूप में हुई है. वहीं आरोपियों की पहचान पूर्व प्रधान के सौतेले बेटों नसीब हबीब और मुसीबत के रूप में हुई है. पुलिस ने इस वारदात की वजह संपत्ति विवाद बताई है. बताया जा रहा है कि संपत्ति के बंटवारे को लेकर इनके बीच पहले से विवाद चला रहा था.
संपत्ति को लेकर था विवाद
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इनके बीच संपत्ति का विवाद पहले से चला आ रहा है. यह मामला कोर्ट में भी है. आरोप है कि पूर्व प्रधान रोशन अली अपनी संपत्ति अपने बेटे को देना चाहते थे, जबकि उनके सौतेले बेटे नसीब हबीब और मुसीबत भी उनकी संपत्ति पर दावा कर रहे थे. इन्होंने इस संपत्ति के लिए कोर्ट में मुकदमा भी किया था. हालांकि वहां से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही थी.
वकील ने रची थी साजिश
आरोपी बेटों ने बताया कि वकील प्रभाकर त्रिपाठी उर्फ रिंकू ने उन्हें बताया कि मां बाप की हत्या के बाद ही उन्हें संपत्ति में अधिकार मिल सकता है. उसने वारदात का तरीका भी बताया था. इसके बाद दोनों बेटों ने सोते समय मां-बाप का गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को अरेस्ट कर अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
