सोनभद्र में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, 5 गिरफ्तार; एक के पैर में लगी गोली

सोनभद्र जिले के कोन में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक तस्कर गोली लगने से घायल हुआ जबिक पांच को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 22 गोवंश और हथियार बरामद किए. यह एक अंतरराज्यीय गो-तस्कर गिरोह था, जो यूपी, एमपी और झारखंड के सीमावर्ती जिलों में सक्रिय है.

सोनभद्र में 5 गो-तस्कर गिरफ्तार Image Credit:

सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली से एक तस्कर घायल हो गया, जबकि मौके से पांच गो-तस्करों को गिरफ्तार हुआ. पुलिस ने मौके से 22 राशि गोवंश, एक तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर अवैध रूप से गोवंश को वध के लिए झारखंड ले जा रहे हैं. इसपर पुलिस ने गायघाट तिराहे के पास घेराबंदी की और गो-तस्करों को दबोच लिया. घायल तस्कर की पहचान रफीक निवासी झारखंड के रूप में हुई है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

झारखंड, MP और यूपी के यह गिरोह सक्रिय

सोनभद्र पुलिस जब सूचना पर पशु तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, तो तस्करों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लग गई, जबकि अन्य को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया. पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है.

तस्करों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सक्रिय है और लंबे समय से गो-तस्करी के अवैध कारोबार में लिप्त है. यह अंतरराज्यीय गिरोह लगता है, इसके अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

जिले में गो-तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी- SP

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से संगठित योजना के तहत की गई थी. जिसके परिणामस्वरूप इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है. एसपी ने कहा कि जिले में गो-तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- सहारनपुर का स्पाइडर मैन! बाजार में महिलाओं को डराकर बनाता था Reels; अब पहुंच गया जेल