साथी की मौत पर बंदरों ने मनाया मातम, वन विभाग वालों को भी खदेड़ा… कारोबारी ने मारी थी गोली
यूपी के हमीरपुर में एक ज्वैलरी कारोबारी ने एक एक बंदर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. इसके बाद वहां दर्जनों बंदर जमावड़ा लग गया. वे अपने साथी की मौत का मातम मनाते नजर आए. इसी बीच मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को भी बंदरों ने भगा दिया.
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक ज्वैलरी कारोबारी ने एक बंदर को गोली मार दी. गोली लगने से बंदर की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वहां बंदरों का झुंड इकट्ठा हो गया और फिर जो हुआ उसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. वहां जुटे दर्जनों बंदर अपने साथी के लिए न केवल मातम मनाते नजर आए बल्कि जमकर उत्पात भी मचाया.
पड़ोसी दुकानदारों ने बताई ये कहानी
ये घटना हमीरपुर जिला मुख्यालय के सुभाष बाजार की है. यहां पीपल ज्वैलर्स की दुकान के बाहर एक बंदर दुकान के बोर्ड से खेलने लगा और पास के पीपल के पेड़ पर चढ़ गया. आरोप है कि ये देखकर दुकानदार अभिषेक गुप्ता ने अपनी शॉर्ट गन निकाली और बंदर पर फायर कर दिया. गोली लगते ही बंदर नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई.
बंदर की मौत के बाद कुछ ही देर में वहां दर्जनों बंदर इकट्ठा हो गए. उन्होंने मृत बंदर के पास बैठकर चीखते- चिल्लाते नजर आए. कुछ बंदर अपने साथी के शव को उलट- पलट के बार-बार देखने नजर आए. बंदरों ने वहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी परेशान किया. ये नजारा देख आस-पास मौजूद लोग डर के मारे भाग खड़े हुए.
वन- विभाग की टीम पर भी किया हमला
सूचना मिलने पर जब वन विभाग की टीम शव को उठाने के लिए मौके पर पहुंची तो बंदरों ने उस टीम पर भी हमला कर दिया. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग वालों ने किसी तरह बंदरों पर काबू पाया और शव को कब्जे में लिया. हमीरपुर के वन रेंजर एसडी पांडेय ने बताया कि मृत बंदर का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आरोपी दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना के चलते न केवल जानवरों की अपने साथी को लेकर संवेदनाएं देखने को मिलीं बल्कि ये भी सवाल खड़ा हो गया कि क्या किसी बेजुबान की जान की कोई कीमत नहीं है. अब देखना ये होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.