चोरी की, पैसे गिने, फ्लाइंग किस दिया और आग लगा कर निकल लिए… वाराणसी में चोरों की गजब कहानी!
वाराणसी में चोर का एक गजब कारनामा सामने आया है. इस चोर का चोरी करने का तरीका दूसरों से अलग है. इसने चोरी के बाद पहले मौके पर नोट गिने और फ्लाइंग किस देते हुए वीडियो बनाया. इसके बाद फिर सबूत मिटाने के लिए दुकान में आग लगा दी. इस वारदात में दो चोर शामिल थे. एक गिरफ्तार हुआ है, जबकि दूसरा फरार है.
वाराणसी कमिश्नरेट के थाना चौक पुलिस ने दुकान में चोरी और उसे आग लगाने के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है. चोरों ने दुकान से 50 हजार चुराए, फिर सबूत मिटाने के लिए आग लगा दी थी. चोरी के बाद एक चोर नोट गिनते हुए और फ्लाइंग किस देते हुए वीडियो बनाया, जो वायरल है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से एक आरोपी को पकड़ा है.
इस वारदात में दो स्टाइलिश चोर राधे यादव और जितेंद्र यादव शामिल था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर राधे यादव को गिरफ्तार कर लिया है और 34 हजार रुपये बरामद किए हैं. जबकि दूसरा आरोपी फरार है. राधे यादव और उसके बुआ का लड़का जीतेन्द्र ने 23 दिसंबर को व्यापारी पुरुषोत्तम दास अग्रवाल की दुकान में चोरी की थी.
चोरी से पहले हफ़्ते भर की दुकान की रेकी की
राधे यादव और जितेंद्र यादव वाराणसी के कुंज गली के ब्रह्मनाल स्थित एक कटरे में साड़ी की दुकान पर काम करते थे. व्यापारी पुरुषोत्तम दास अग्रवाल की दुकान वहीं बगल में थी. दोनों ने चोरी से पहले हफ़्ते भर की दुकान की रेकी की थी. चोरी के बाद साड़ी की दुकान में आग लगा दी ताकि किसी को शक न हो. उसके पहले चोरी के रुपये को गिनते हुए वीडियो बनाई.
आरोपी युवक वीडियो में नोट गिनने के बाद कैप को स्टाइल से ठीक कर रहा है और स्टाइलिश अंदाज़ में फ्लाइंग किस भी दे रहा है. घटना का अनावरण करते हुए एसीपी दशास्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि 23 दिसंबर को चोरी की घटना को पुलिस ने एक चैलेंज के रूप में लिया. कई टीमें लगाई गईं और एक टीम सीसीटीवी खंगालने में लगी थी.
राधे यादव को मुगलसराय से किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच करते हुए शनिवार आधी रात के बाद 2:20 बजे अभियुक्त राधे यादव को मुगलसराय से गिफ्तार किया है. दूसरे आरोपी जितेंद्र यादव के लिए भी जो कि चोलापुर का रहने वाला है दबिश दे रही हैं. पुलिस पूछताछ में राधे यादव ने बताया कि दुकान में आग लगाने का प्लान जीतेन्द्र यादव का था उसी ने माचिस भी जलाई थी.