दहेज में ले आओ महिंद्रा XUV300 कार… पत्नी ने मना किया तो हैवान बन गया पति, हैरान कर देगी कहानी
गाजीपुर में दहेज उत्पीड़न का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दहेज में महिंद्रा XUV300 कार की मांग पूरी न होने पर पति और ससुराल वालों ने नई दुल्हन को बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने शादी में 40 लाख से ज़्यादा खर्च किए थे, फिर भी कार की मांग रखी गई. अब न्याय के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दहेज उत्पीड़न की एक हैरतंगेज खबर सामने आई है. यहां दहेज में महिंद्रा एक्सयूवी 300 कार की डिमांड पूरी नहीं करने पर ससुरालियों ने नई नवेली दुल्हन के साथ बुरी तरह मारपीट की. यही नहीं, उसे धक्के मारकर घर से निकाल बाहर भी किया. दुल्हन ससुराल में कुछ दिनों तक तो इतनी जलालत के बाद भी सबकुछ ठीक होने की उम्मीद से पड़ी रही, लेकिन अखिर में जब कोई समाधान नहीं निकला तो अब पुलिस में शिकायत दी है.
पीड़िता ने गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने में अपने पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वाराणसी के एक गांव में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ गाजीपुर में करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. पीड़िता के मुताबिक उसकेपिता सरकारी नौकरी से रिटायर थे. उन्होंने अपने रिटायरमेंट में मिली पूरी रकम इकलौती बेटी की शादी की शादी में खर्च कर दिया.
पूरी नहीं हुई दहेज की मांग
पीड़िता के मुताबिक शादी में उसके पिता ने 40 लाख रुपए से भी अधिक खर्च किया. ससुरालियों की हर डिमांड पूरी की गई, लेकिन विदाई के बाद वह ससुराल आई तो उसकी पति ने महिंद्रा XUV300 कार की नई डिमांड रख दी. बीएचयू आईआईटी में बड़े पद पर तैनात उसका पति बात-बात पर ताना देने लगा. यहां तक कि उसके घर वालों ने भी उसे अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आरोप लगाया कि उसके पिता ने उन्हें ठग लिया.
उत्पीड़न देखकर पिता ने दिया था आश्वासन
पीड़िता के मुताबिक ससुरालीजन उसे इस हद तक प्रताड़ित करने लगे कि उसका उठना बैठना भी मुश्किल हो गया. परेशान होकर जनवरी 2024 में वह मायके आ गई और यहां अपने पिता को पूरी दास्तां बताई. इसके बाद उसके पिता ने ससुराल में बातकर मामले को शांत कराने की कोशिश की. उन्होंने कार देने का भी आश्वासन दिया था. इसके बाद भी ससुरालियों के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ और उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. अब पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.