1 दिन बाकी, 70% अटके ‘रजिस्ट्रेशन’, वक्फ पर मुस्लिमों में टेंशन!

एक तरफ सर्वर डाउन और दूसरी तरफ टाईम खत्म होने का काउंटडाउन. वक्फ संपत्तियों के अटके और लटके रजिस्ट्रेशन ने मुस्लिम समाज के लोगों की टेंशन को बढ़ा दिया है. क्योंकि, सरकार के पोर्टल उम्मीद पर दस्तावेजों को अपलोड करने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर है. वक्फ संशोधित कानून के बाद वक्फ संपत्तियों को UMEED पोर्टल पर 6 महीने के भीतर रजिस्टर करना अनिवार्य है. लेकिन सर्वर डाउन होने और कोर्ट से भी याचिका खारिज होने के बाद अब तमाम सवालों का सैलाब तेज हो रहा है. ऐसे में सवाल यही है कि, अगर नहीं बढ़ी तारीख तो वक्फ संपत्तियों का क्या होगा?