घुसपैठियों पर ‘एक्शन प्लान’, 17 नगर निकायों में बड़ा अभियान!

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की जांच-पड़ताल के सख्त निर्देश देते हुए हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्देश दिया है. इतना ही नहीं करीब 17 नगर निकायों में काम करने वाले ऐसे लोगों की लिस्ट बनाने और उनकी जांच-पड़ताल के भी आदेश दिए हैं. इसी के चलते बुधवार को लखनऊ समेत तमाम शहरों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की जांच के लिए बड़े पैमाने पर अभियान भी चला. इन बांग्लादेशी और रोहिंगियाओं की लिस्ट कमिश्नर और आईजी को सौंपी जाएगी…संदिग्धों को डिटेंशन सेंटर भेजकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. वहीं सरकार के इस एक्शन पर अब सियासी संग्राम भी बढ़ता दिखाई दे रहा है ।