‘202 सीटें… हमें हजम नहीं हो रहा’, बिहार चुनाव नतीजों पर बोले अखिलेश यादव; कहा- यूपी के लिए तैयार हैं
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव परिणामों पर आश्चर्य व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि 202 सीटें हजम नहीं हो पा रहा है. साथ ही सवाल किया, 'आप महिलाओं को ₹10,000 कब तक देंगे?' अखिलेश यादव ने 2027 यूपी चुनाव की तैयारियों पर भी बात की और कहा कि हम तैयार हैं.
समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव ने शनिवार को बिहार चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि एनडीए ने 202 सीटें जीती. हम इसे हजम नहीं कर पा रहे हैं. बीजेपी अब कहने लगी है कि महिलाओं ने वोट किया. लेकिन ₹10,000 जैसी योजनाएं सम्मानजनक जीवन नहीं देती हैं.
कनौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव हमें जीत और हार से सबक सिखाते हैं. आप पॉपुलर हो सकते है वोट ज्यादा मिलेगा. लेकिन बीजेपी जिस तरह से चीजों को लेकर ग्रास रूट तक जाती है. अब उन्होंने कहना शुरू किया है कि उन्हें महिलाओं से ज़्यादा वोट मिले. लेकिन आप 10000 रुपये कब तक देंगे? आप सम्मान की ज़िंदगी कब देंगे…
‘वो सम्मान का जीवन नहीं देना चाहते हैं’
एएनआई एजेंसी से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि उन महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं जिनके परिवार एक साथ नहीं रह सकते हैं. दुख की बात है कि बिहार-यूपी जैसे राज्यों से अधिकतर लोग रोजगार के लिए बाहर जाते हैं. वे परिवार को छोड़ कर जाते हैं, परिवार के साथ परिवार की तरह रहें, उसके लिए सरकार काम नहीं कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए गठबंधन की ओर से केवल 10000 रुपये देकर वोट ले लिया गया. अब बाद में जैसे और राज्यों की तरह इसमें नियम लगा देंगे और हमारी माता-बहनों को मदद नहीं मिल सकेगी. महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ऐसा ही काम होता है. बीजेपी की जो मशीनरी है, जो काम करने का तरीका है, वो सम्मान का जीवन नहीं देना चाहते हैं.
‘यूपी में हम लोगों ने हार से ही सीखा है’
सपा नेता ने एनडीए को मिली 202 सीटों पर भी आश्चर्य किया. उन्होंने कहा, ‘202 सीटें जीतीं हैं. डबल सेंचुरी… हजम नहीं हो पा रहा. मैं समझ नहीं पा रहा हूं.’ उन्होंने कहा कि अगर 200 सीट आ सकती है, तो मैं मानता हूं कि जिस राज्य में ज्यादा सीटें हैं वहां अन्य दल भी 90 प्रतिशत लोगों के साथ काम करके उनसे अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.
उन्होंने कहा कि अगर ये बैंच मार्क है तो इसे कॉस करना ही पड़ेगा. वहीं, हार से सीखने पर अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में हम लोगों ने हार से ही सीखा है. जब आप नीचे पहुंचा जाते हैं तो लगता है कि वो ऊंचाई पर कैसे पहुंचा? हम हारे थे, हमें केवल पांच सीटें मिली थी. उसके बाद डबल इंजन को हराया. ऐसी-ऐसी सीटें वो हारे हैं जो वो कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.
बिहार की जीत यूपी की बराबरी नहीं कर सकती
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बिहार की जीत उत्तर प्रदेश की जीत की बराबरी नहीं कर सकती. आप बिहार जीत सकते हैं, लेकिन यूपी में जो हार हुई है उसे अभी जीत में बदलने में समय है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर यूपी में 11 जनवरी 2027 को चुनाव की तारिखों का ऐलान होता है तो मेरे पास 423-24 दिन है और यूपी में 403 सीट है. हम यूपी के लिए तैयार हैं.