कौन हैं तेजस्वी के दोस्त रमीज नेमत? जिनकी वजह से रोहिणी ने छोड़ा परिवार, मच गया लालू के घर में कोहराम
बिहार चुनाव के बाद लालू परिवार में घमासान मचा है. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार छोड़ते हुए तेजस्वी यादव और उनके दोस्त रमीज नेमत को चुनाव में करारी हार के लिए दोषी ठहराया है. रमीज नेमत उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के रहने वाले हैं और तेजस्वी के पुराने मित्रों में से एक हैं. वह इस समय RJD सोशल मीडिया संभालते हैं.
बिहार में विधानसभा के चुनाव खत्म हो चुके हैं. एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है और जल्द ही सरकार का गठन भी होने वाला है. इसी के साथ लालू के घर में कोहराम गच गया है. विधानसभा चुनावों में महागठबंधन की करारी हार का बड़ा प्रभाव लालू के घर में ही देखने को मिल रहा है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ना केवल राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है, बल्कि उन्होंने अपने परिवार से भी नाता तोड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी वजह लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव और उनके दो दोस्तों संजय यादव और रमीज नेमत को जिम्मेदार बताया है.
ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर कौन हैं रमीज नेमत, जिनकी वजह से लालू परिवार में घमासान हो रहा है? उनका त्तर प्रदेश से क्या कनेक्शन है और उन्होंने कैसे लालू परिवार को विघटन की दहलीज पर खड़ा कर दिया? इस प्रसंग में इन्हीं सवाल के जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे. जानकारी के मुताबिक रमीज नेमत मूल प से उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के रहने वाले हैं. माना जा रहा है कि तेजस्वी के पुराने मित्र हैं और इन दिनों वह राष्ट्रीय जनता दल की सोशल मीडिया टीम संभाल रहे हैं. पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट रमीज नेमत की एक पहचान और भी है कि वह पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं.
दिल्ली में हुई शिक्षा दीक्षा
रमीज नेता की सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि उनकी शिक्षा दीक्षा दिल्ली में हुई. उन्होंनेपॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया और फिर एमबीए के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन लिया था. दिल्ली के डीपीएस स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही उनकी तेजस्वी से दोस्ती हुई थी. दोनों की दोस्ती क्रिकेट में रुचि की वजह से भी हुई. रमीज पूर्व में झारखंड टीम की ओर से खेल चुके हैं. शिक्षा बीच में छोड़कर बिहार लौटे तेजस्वी यादव पिता लालू यादव की राजनीतिक विरासत संभालने लगे. वहीं शिक्षा पूरी होने के बाद रमीज उनके कदमों से कदम मिलाकर उन्हें मजबूती देने की कोशिश कर रहे हैं.
लगातार विवादों में रहे रमीज नेमत
तेजस्वी यादव के लिए सोशल मीडिया, चुनाव मैनेजमेंट और कैंपेन प्लानिंग करने वाले रमीज का विवादों से भी पुराना नाता है. साल 2022 में उनका नाम तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन की हत्या में आया था. उनके खिलाफ एक कांट्रेक्टर की हत्या का भी मामला कोर्ट में लंबित है. इन मामलों में उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश में एनएसए और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई थी और उन्हें कई महीने जेल काटना पड़ा था. हाल ही में वह जमानत पर रिहा हुए और तभी से बिहार में शरण लिए हुए हैं. तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में रमीज को ‘गैंगस्टर मानसिकता वाला’ बताया है.
तेजस्वी यादव को गुमराह करने का आरोप
रोहिणी आचार्य ने रमीज नेमत और संजय यादव का नाम लेते हुए कहा है कि दोनों तेजस्वी के सिपाहसालार है और दोनों ने तेजस्वी को गुमराह कर अपने वश में कर लिया है. इन दोनों की वजह से ही बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की ना केवल बुरी हार हुई है, बल्कि लालू यादव के कोर वोट बैंक को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इसी के साथ रोहिणी आचार्य ने रमीज नेमत को गैंगस्टर बताते हुए पार्टी के अपराधीकरण का भी आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक इस संबंध में रमीज या तेजस्वी यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.