‘मेरी मां फाड़ डालेगी…’ BJP MLA के बयान से गरमाया माहौल, टोंटी लेकर पहुंचे सपाईयों को बेटी की चेतावनी
बलिया में BJP विधायक केतकी सिंह के बयान पर बवाल शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उनके आवास का घेराव किया. वहीं केतकी सिंह की अनुपस्थिति में उनकी बेटी ने मोर्चा संभाला और सपा कार्यकर्ताओं को कड़ी चेतावनी दी. कहा कि उनकी मां उन्हें "फाड़" डालेगी. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बलिया में बीजेपी विधायक केतकी सिंह के टोंटी वाले बयान पर बुधवार को माहौल गरमा गया. समाजवादी पार्टी में महिला मोर्चा के कार्यकर्ता टोंटी लेकर विधायक आवास पर प्रदर्शन करने पहुंच गए. उस समय विधायक तो नहीं थी, लेकिन मोर्चा उनकी बेटी ने संभाल लिया. कहा कि इन लोगों को लगता है कि उन्हें डरा देंगे. लेकिन ये भूल रहे हैं कि वह भी केतकी सिंह की बेटी हैं. यही नहीं, कहा कि मेरी मां इन्हें फाड़ डालेगी. विभावरी सिंह का यह बयान इस समय सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि अयोध्या-जनकपुर बस सेवा पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे. इसके बाद बलिया में बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने उन्हें करारा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था कि अभी टोंटिया मिली नहीं हैं. अखिलेश यादव पहले टोंटियां लौटा दें. इसके बाद फिर जो चाहें, वह चालू करा दिया जाएगा. उनके इस बयान के विरोध में सपा महिला मोर्चा ने केतकी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसी क्रम में महिला मोर्चा के कार्यकर्ता नेहा यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए उनके आवास पर पहुंच गए.
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
आवास के बाहर हंगामा होने पर विधायक केतकी सिंह की बेटी ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि इन्हें लगता है कि ये एक 16 साल की लड़की को डरा देंगे. लेकिन ये भूल रहे हैं कि मैं केतकी सिंह की बेटी हूं. उन्होंने कहा कि अगर इन्होंने मुझे छू भी दिया तो मेरी मां इन्हें बीच से फाड़ डालेगी. सोशल मीडिया पर विभावरी सिंह का बयान खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोग उन्हें बहादुर बेटी बता रहे हैं तो कुछ लोग उनके बेबाक बयान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
बवाल बढ़ा तो एक्शन में आई पुलिस
विधायक आवास के बाहर सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा लगातार बढ़ने लगा. ऐसे में हरकत में आई पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है. पुलिस ने जबरन सपा की कई महिला कार्यकर्ताओं को उठाकर गाड़ी में बैठा दिया. इन सभी को इको गार्डन भेज गया है. उधर, समाजवादी पार्टी ने पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की है. कहा कि बीजेपी की सरकार में लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
नेहा यादव ने लगाए आरोप
केतकी सिंह के आवास पर प्रदर्शन करने पहुंची सपा नेत्री नेहा यादव ने कहा कि वह जनता की समस्या लेकर पहुंची थी, लेकिन सत्ता के नशे में चूर ये लोग जनता की आवाज को दबाना चाहते हैं. उन्होंने केतकी सिंह की बेटी के बयान पर भी टिप्पणी की. कहा कि बीजेपी के लोग ही नहीं उनके परिवार वाले भी लोकतांत्रिक विरोध बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और धमकी की भाषा में लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं.