राहुल गांधी के लिए कोई वैकेंसी नहीं है… कर्नलगंज में विपक्ष पर जमकर बरसें बृजभूषण सिंह; SIR को बताया सही कदम
बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राहुल गांधी पर कहा कि उनके लिए पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है. साथ ही कांग्रेस पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया. बृजभूषण सिंह ने SIR पर भी बात की.

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने गोंडा जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी तंज कसा है. बृजभूषण सिंह ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी दूर दूर तक कही नहीं दिखाई दे रहे है. उन्होंने कांग्रेस पर अपनी सरकार में संविधान की हत्या करने का आरोप लगाया.
कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज कर्नलगंज में सरयू महाविद्यालय के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे थे. जहां उन्होंने मेधावियों छात्रों को सम्मानित किया. वहीं, इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने विपक्ष पर हमला करने के अलावा, बिहार में SIR, अवैध धर्मांतरण और राहुल गांधी को दूसरा अंबेडकर बताने पर भी हमला बोला.
राहुल गांधी के लिए PM पद की वैकेंसी नहीं
बृजभूषण शरण सिंह से सवाल किया गया कि राहुल गांधी ने कहा है कि उनसे गलती हुई, जितना ओबीसी के लिए करना था, नहीं कर पाया. इस पर बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘अब तो राहुल गांधी को मौका नहीं मिलने वाला है. मुझे तो राहुल गांधी दूर दूर तक कही नहीं दिखाई दे रहे है.’ उन्होंने यह भी कहा कि मैं बीजेपी में हूं इसलिए ये नहीं कह रहा हूं. लेकिन राहुल गांधी के लिए पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है.
राहुल गांधी आंबेडकर है तो…
उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी को दूसरा अंबेडकर बताने पर पलटवार किया. कांग्रेस नेता उदित राज ने कांग्रेस सांसद को दूसरा अंबेडकर करार दिया था. बृजभूषण सिंह ने इसपर तंज करते हुए कहा, ‘उदित राज की बुद्धि को सलाम है. बीजेपी से चुनाव लड़कर जीते और सांसद बने. अब ज्ञान बांटने का काम कर रहे है. राहुल गांधी आंबेडकर है तो आंबेडकर के समर्थक विचार करे.’
बीजेपी नेता ने संविधान की हत्या वाले बयान पर भी कांग्रेस को लपेटा है. उन्होंने कहा की जो खुद साल 1975 में संविधान का हत्या किया हो, वो लोग संविधान की बात कर रहे है. कोर्ट को दरकिनार कर इंदिरा जी ने इमरजेंसी लगाई थी और ये लोग संविधान की बात कर रहे है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कांग्रेस को ऐसी बात करने का कोई हक नहीं है.
बिहार में वोटर लिस्ट पर क्या बोले?
बृजभूषण सिंह ने बिहार विधानसभा से पहले वोटर लिस्ट को लेकर SIR की जांच को सही कदम बताया है. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट के लिए ऐसी जांच देश में एक साथ होना चाहिए. वोटर लिस्ट की आड़ में बंगलादेश, रोहिंग्या और पाकिस्तान के लोग जुड़े है. इसको हिंदू मुसलमान के नजरिए से देखने की जरूरत नहीं है. बिहार में मतदाता लिस्ट की जांच के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चलाया जा रहा है.



