‘बंगाल की घटना मुंह से कभी नहीं निकलती’, राहुल गांधी पर बृजभूषण सिंह का हमला; पूछा- नगीना सांसद के यौन शोषण आरोप पर चुप्पी क्यों?

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दलित हरिओम वाल्मीकि की हत्या पर दिए बयान को दुर्घटना बताया. साथ ही राहुल पर बंगाल हिंसा को नजरअंदाज कर सेलेक्टिव राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इन्हें गैर बीजेपी राज्य में दलित याद नहीं आते.

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दलित हरिओम बाल्मीकि को लेकर दिए बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह एक दुर्घटना थी, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. वो अलग बात है कि वो दलित था. लेकिन पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है उनके मुंह से कभी नहीं निकलती.

बृजभूषण सिंह ने गोंडा जिले के एक निजी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बंगाल के अन्दर क्या हो रहा है? ये घटना राहुल गांधी को नहीं दिखाई पड़ती है. उत्तर प्रदेश की घटना हरियाणा की घटना उनको दिखाई पड़ती है. यही बात उनकी नियत पर सवाल खड़ा करती है.

‘बंगाल के कई जिले ऐसे हैं, जो जीरो हिंदू हो चुके हैं’

बीजेपी नेता ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है उस मामले में FIR लिखी गई है, आरोपी को जेल भेजा गया है. सरकार कार्रवाई कर रही है. दुर्घटना थी हो गई ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. संयोग से वो दलित था. ऐसी घटना देश में कभी-कभी घट जाती है. राहुल गांधी को गैर बीजेपी राज्यों में घटना दिखाई नहीं पड़ती है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सरकार हैं तो वहां इनको दलित दिख जाते हैं. दूसरे राज्यों के दलित उनको याद नहीं आते. बंगाल के कई जिले ऐसे हैं, जो जीरो हिंदू हो चुके हैं. वहां हिंदू पलायन कर चुके हैं. लगातार अत्याचार हो रहा है. कम्युनिस्ट और कांग्रेस के बाद अब भी वहां वही स्थिति है.

‘आज चंद्रशेखर रावण के मामले में सभी दल चुप है’

बृजभूषण सिंह ने नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद को लेकर भी विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर रावण पर यौन शोषण मामले में राहुल गांधी नहीं बोलेंगे. जब हमारे ऊपर कुछ महिलाओं ने आरोप लगाया था. चंद्रशेखर ने एक सभा में बयान दिया कि अगर सभा इजाजत दे तो उनको गोंडा से खींच कर ले जाएंगे.

उन्होंने आगे कहा कि लेकिन आज चंद्रशेखर रावण के मामले में सभी दल चुप है. कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके मामले में कोई नहीं बोलता है. अब इसी मामले में कोई नहीं बोल रहा है. बंगाल की मामले में सारी पार्टियां चुप है. अगर बीजेपी की सरकार आएगी तभी स्थिति सुधरेगी. नहीं तो वहां की स्थिति सुधरने वाली नहीं है.