‘मर्यादा की सीमा ना लांघे CM योगी’, नमूने वाले बयान पर भड़के अखिलेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सीएम योगी के 'नमूने' वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कड़ा पलटवार किया है. अखिलेश ने योगी को राजनीति की मर्यादा का सम्मान करने की चेतावनी दी. कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग लोक-लाज रखें और आपसी खींचतान सार्वजनिक न करें. यह बयान कफ सिरप पर हंगामे के दौरान आया, जिस पर अखिलेश ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम योगी के नमूने वाले बयान पर माहौल गर्म हो गया है. इस बयान पर सदन में तो गरमा गरमी हुई ही, खुद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया. उन्होंने सीएम योगी को चेतावनी देते हुए कहा कि राजनीति की एक मर्यादा है और सीएम योगी मर्यादा ना लांघे. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहां तक पहुंच जाएगी.

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लांघें. कहा कि भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं. कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस भी जाना पड़ सकता है. सपा सुप्रीमो के इस पोस्ट के पक्ष और विपक्ष में भी तमाम यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कोडिनयुक्त कफ सिरप को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की.

कोडिनयुक्त कफ सिरप पर हुआ था हंगामा

सदन में बोलते हुए उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि दूसरे राज्यों में ठोस कार्रवाई हो रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश में मामूली धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. इसके जवाब में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और नेता प्रतिपक्ष पर तीखा प्रहार किया था. उन्होंने कहा था कि नेता प्रतिपक्ष उम्र के चौथे पड़ाव पर हैं और इस समय उन्हें सच बोलना चाहिए. लेकिन समाजवादी जान बूझकर उनसे झूठ बोलवा रहे हैं.

सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा था तंज

इस दौरान सीएम योगी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर तीखा तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि देश में दो नमूने हैं. एक दिल्ली बैठते हैं और एक यूपी में. इसी के साथ उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी के विदेश जाने का भी जिक्र किया था. अखिलेश ने सीएम योगी के इसी बयान पर जोरदार पलटवार किया है.