कोडिन सिरप से एक भी मौत नहीं, समय पर चलेगा बुलडोजर; सदन में बोले सीएम योगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडिनयुक्त कफ सिरप को लेकर माहौल गरमा गया है. सपा ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा, जिस पर CM योगी ने भी कड़ा जवाब दिया. उन्होंने बताया कि कोडिन सिरप पर छापेमारी और NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई जारी है. CM योगी ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे और "बुलडोजर चलेगा तो चिल्लाना मत."
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होते ही कोडिनयुक्त कफ सिरप को लेकर माहौल गरमा गया है. प्रश्न काल के दौरान सपा ने इस मामले में सरकार को घेरने की कोशिश की. इसके जवाब में सीएम योगी भी तेवर में आ गए. उन्होंने कहा कि समय-समय पर कार्रवाई और छापेमारी हुई है. नेता विरोधी दल से झूठ बुलवाया जा रहा. सीएम योगी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में दो नमूने हैं. एक दिल्ली में और दूसरे यूपी में.
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडिनयुक्त सिरप से कोई मौत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई हो रही है. अन्य राज्यों में मौत के मामले सामने आए है. सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा कि कोई आरोपी छूटेगा नहीं, और बुलडोजर भी चलेगा. उस समय चिल्लाना नहीं. इस मौके पर प्रश्नकाल और सदन की गरिमा का हवाला देते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखे वार भी किए.
नेता प्रतिपक्ष पर उठाए सवाल
कहा कि ‘प्रश्न क्या है और मुद्दे क्या उठाए जा रहे हैं. माननीय सदस्य को पूरा अध्ययन करके सदन में आना चाहिए. उन्हें कम से कम सदन की गरिमा का ध्यान भी रखना चाहिए.’ सीएम योगी ने कहा कि नेता विरोधी पक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इस मुद्दे को उठाया है. इसलिए उन्हें भी खड़ा होना पड़ा है. सीएम योगी ने कहा कि आपने इसको छेड़ा है,आपकी मजबूरी मैं समझ सकता हूं. चुटकी लेने के अंदाज में सीएम योगी ने कहा कि “चोर की दाढ़ी में तिनका”.
उम्र के चौथे पड़ाव में नेता प्रतिपक्ष
सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उम्र के चौथे पड़ाव में हैं. अब उन्हें सच बोलना चाहिए, लेकिन इस उम्र में समाजवादी उनसे झूठ बोलवा देते हैं. यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा था कि कफ सिरप से जनमानस प्रभावित हुआ है. गाजियाबाद में कफ सिरप का ट्रक पकड़ा गया है. अब तक 128 मुकदमे मामूली धाराओं में दर्ज हुए हैं. जबकि पड़ोसी राज्यों में NDPS में आरोपी बंद हुए. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार इनपर बुलडोजर चलाएगी?
सदन में हुआ हंगामा
सीएम योगी के इस बयान पर सपा समेत सभी विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. इसकी वजह से काफी देर तक सदन का काम काज भी बाधित हुआ. समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की. इस दौरान नारेबाजी करते हुए विपक्षी दल के विधायकों ने सरकार पर कोडिन सिरप गैंग से जुड़े लोगों को बचाने का भी आरोप लगाया. आरोप लगाया कि इस मामले में सरकार जानबूझकर कड़ी कार्रवाई करने से बच रही है. जबकि दूसरे राज्यों में इनके खिलाफ सख्त एक्शन हो रहा है.
