SIR पर CM योगी का बड़ा ‘आदेश’, उधर आंकड़ों में अटके अखिलेश?
SIR के फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख अब करीब आ रही है, 11 दिसंबर को अंतिम तारीख है, इसी कड़ी में संघ की बैठक के बाद योगी सरकार और संगठन में तेजी दिखाई दी है, सीएम योगी ने खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए तमाम नेताओं और संगठन के पदाधिकारियों को निर्देश दिए, वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी SIR पर आंकड़े मांगकर नया अखाड़ा सजा दिया है ।




